Wednesday, January 22, 2025

Firing से एक बार फिर दहल उठी दिल्ली! लाजपत नगर में हुई 10 से 12 राउंड फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Firing In Lajpat Nagar: एक बार फिर से भारत की राजधानी दिल्ली में गोलीबारी का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर का पार्ट 1 गोलियों की आवाज से दहल उठा. यह घटना शाम करीब 6:47 बजे की है, जहां लगभग 10 से 12 राउंड Firing हुई. आपको बतादें कि एक व्यक्ति शाम को हुई इस Firing में घायल हो चूका है. Firing की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने उसी समय इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी भी लोगों में दहशत बनी हुई है.

Screenshot 2024 07 14 111544

व्यक्ति के बाएं घुटने में गोली लगी

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम 6:47 बजे लाजपत नगर के पार्ट-1, H ब्लॉक में झगड़े होने व Firing होने के बारे में उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई. कॉल में मिली जानकारी पाते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँच गई और छानबीन करना शुरू कर दिया, इस दौरान उन्हें पता चला कि गोली से अभिषेक सागर उर्फ ​​कात्या नाम के व्यक्ति पर Firing कर हमला किया गया है. अभिषेक सागर के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी और वे घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

 पुरानी रंजिश का यह मामला

पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, नवंबर 2023 में अभिषेक कात्या ने रोहित चौधरी नाम के एक व्यक्ति पर Firing की थी, और इसलिए अभिषेक कात्या के उप्पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है. उस समय 9 लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए थे. अब ऐसा लग रहा है कि यह घटना उसी रंजिश के चलते हुई है. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक कात्या का बयान दर्ज कर लिया है जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights