न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Firing In Lajpat Nagar: एक बार फिर से भारत की राजधानी दिल्ली में गोलीबारी का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर का पार्ट 1 गोलियों की आवाज से दहल उठा. यह घटना शाम करीब 6:47 बजे की है, जहां लगभग 10 से 12 राउंड Firing हुई. आपको बतादें कि एक व्यक्ति शाम को हुई इस Firing में घायल हो चूका है. Firing की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने उसी समय इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी भी लोगों में दहशत बनी हुई है.
व्यक्ति के बाएं घुटने में गोली लगी
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम 6:47 बजे लाजपत नगर के पार्ट-1, H ब्लॉक में झगड़े होने व Firing होने के बारे में उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई. कॉल में मिली जानकारी पाते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँच गई और छानबीन करना शुरू कर दिया, इस दौरान उन्हें पता चला कि गोली से अभिषेक सागर उर्फ कात्या नाम के व्यक्ति पर Firing कर हमला किया गया है. अभिषेक सागर के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी और वे घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.
#WATCH | Delhi | An incident of firing was reported in the Lajpat Nagar area. Members of a rival gang opened fire on a criminal. Further investigation is underway. More details awaited.
(Visuals from Lajpat Nagar, residential area part 1) pic.twitter.com/ye0ylaGeVU
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पुरानी रंजिश का यह मामला
पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, नवंबर 2023 में अभिषेक कात्या ने रोहित चौधरी नाम के एक व्यक्ति पर Firing की थी, और इसलिए अभिषेक कात्या के उप्पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है. उस समय 9 लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए थे. अब ऐसा लग रहा है कि यह घटना उसी रंजिश के चलते हुई है. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक कात्या का बयान दर्ज कर लिया है जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.