न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Flight Bomb Threat: एअर इंडिया की फ्लाइट जो की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी उसमें बम होने की धमकी की सूचना मिलने के बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया और उसमे सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे करीब प्लेन में बम होने की धमकी दी गई थी. जिसके छह मिनट बाद ही पूरे एयरपोर्ट में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी.
इस प्लेन को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया साथ ही इसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. सभी यात्रियों को इसके बाद बाहर निकाला गया और प्लेन की पूरी तरह से जांच की गई, पर जाँच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला. इस बीच किसी को भी कोई क्षति नहीं पहुंची और किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल सभी सेवाएं एयरपोर्ट पर पहले की तरह चल रही हैं.
बम की धमकी एक हॉक्स कॉल
बम की धमकी (Flight Bomb Threat) को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन का यह मानना है कि ये हॉक्स कॉल है, पर सुरक्षा के हर तरह के प्रोटोकॉल इस दौरान फॉलो किए जा रहे हैं. जैसे कि एयरक्राफ्ट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया और उसकी अच्छे से सुरक्षा जांच की गई साथ ही उसमे सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.
बतादें कि तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास विमान के पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी (Flight Bomb Threat) मिलने की सूचना दी थी. बताया जा रहा है की विमान में 135 यात्री सवार थे. वहीं शौचालय में विमान के पायलट को एक टिसू पेपर में धमकी भरा संदेश लिखा मिला था. जिसके बाद उसने एयरपोर्ट तक इस बात की सूचना पहुंचाई थी और प्लेन को आइसोलेशन बे में ले जाया गया था.
दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली थी बम की धमकी
दिल्ली में एम्स व सफदरजंग के साथ ही कई अस्पतालों और एक मॉल को भी मंगलवार (20 अगस्त) को बम की धमकी (Flight Bomb Threat) वाले ईमेल मिले थे. पुलिस के मुताबिक, ईमेल में सफदरजंग, एम्स, मूलचंद, अपोलो, सर गंगा राम और मैक्स अस्पताल समेत लगभग 50 सरकारी तथा निजी अस्पतालों की सूची थी.