न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
स्नेहा श्रीवास्तव
Food delivery: महंगे रिचार्ज प्लान के बाद अब लोगों पर महंगाई का एक और पहाड टूटने वाला है. देश की दोनों लीडिंग Food delivery कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करना महंगा कर दिया है. इन दोनों ऐप्स पर अब पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा प्लेटफॉर्म चार्ज देना होगा.
Airtel, Jio और Vi ने इसी महीने की शुरुआत से अपने मोबाइल प्लान की दरें बढ़ा दिए जिससे यूजर्स पर महंगाई का बोझ डाल दिया गया है. इन तीनों कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद अब ऑनलाइन Food delivery प्लेटफॉर्म Swiggy और Zomato ने भी लोगों पर महंगाई का एक और बहुत बड़ा पहाड खड़ा कर दिया है. आपको बतादें कि इन दोनों Food delivery ऐप ने अपना प्लेटफॉर्म चार्ज 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है. पिछले साल से लेकर अब तक इसमें 300 प्रतिशत तक की बढ़ोती की जा चुकी है. Swiggy और Zomato के पूरे देश में लाखों यूजर्स हैं.
Swiggy और Zomato ने अब हर ऑनलाइन ऑर्डर के लिए 6 रुपये प्लेटफॉर्म फी चार्ज करना शुरू कर दिया है. पहले केवल यूजर्स से 5 रुपये चार्ज लिया जाता था. इन दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने दिल्ली और बेंगलुरू में प्लेटफॉर्म फी बढ़ाया है. यह चार्ज डिलीवरी, रेस्टोरेंट, हैंडलिंग चार्ज और GST से अलग होता है. हालांकि, अन्य शहरों में भी जल्द ही प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाए जा सकते हैं. इस साल अप्रैल में Zomato ने अपना प्लेटफॉर्म फीस 25 प्रतिशत बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया था. महज दो महीने में ही कंपनी ने यह चार्ज 1 रुपये और बढ़ा दिया है.
कंपनियों का बढ़ेगा प्रॉफिट मार्जिन
पिछले साल के अगस्त कि बात करे तो Zomato ने प्लेटफॉर्म चार्ज 2 रुपये लेना शुरू कर दिया था, जिसे बाद में यह चार्ज बढ़ाकर 5 रुपये तक कर दिया गया था. प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाने से Food delivery कंपनियों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलने लगेगा. रिपोर्ट की मानें तो Food delivery कंपनियों का यह कदम उन्हें 1.25 से 1.5 करोड़ रुपये डेली का प्रॉफिट देगा.
देश की दोनों लीडिंग Food delivery प्लेटफॉर्म के दाम बढ़ने का बोझ ग्राहकों पर ही पड़ने वाला है. इन दोनों कंपनियों द्वारा फूड ऑर्डर करने पर अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 1 रुपये ज्यादा खर्च आने वाला है.
यह भी पढ़ें: Digital Arrest करने वाली गैंग के छह मेंबर राजस्थान से गिरफ्तार, नोएडा पुलिस का एक्शन