Monday, September 9, 2024

Friendship Day: अगर आप भी अपनी दोस्ती को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो देखें ये सुपरहिट फिल्में

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Friendship Day: दोस्त किसी की भी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होते हैं फिर चाहे वह दोस्त आपसे कितनी भी दूर क्यों न हो वो आपके साथ हमेशा होता है और आपका हमेशा साथ देता है. जैसे हर साल कई तरह के डे मनाए जाते हैं उसी तरह हर साल अगस्त में मित्रता दिवस (Friendship Day) भी खूब अच्छी तरह से लोग मनाते हैं और आज का वही दिन है यानी की मित्रता दिवस.

दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसका नाम लेते ही कई ऐसे लोगों की याद आ जाती है जो आपका साथ हमेशा देते हैं कभी भी आपको अकेला नहीं छोड़ते है और वो लोग कोई और नहीं आपके ही दोस्त होते हैं. भले कितनी भी लड़ाई क्यों न हो जाए लेकिन अगर आप किसी मुसिबत में फसें हो तो, वो तुरंत आपकी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं. दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता.

एक दोस्त ही ऐसा व्यक्ति होता है जो अगर आप दुखी होते हैं तो वो आपको हसाते हैं और अगर आप गुस्सा होते हैं तो वो आपकी उस गुस्सा को एक साइड रख कर आपका साथ देते हैं और आपको मनाता भी है. दोस्ती का रिश्ता एक विश्वास भरा माना जाता है जिसपर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और इसी भरोसे को दिखाने के लिए और दोस्ती की सच्चाई के बारे में बताने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी फिल्म बनी हैं जो दोस्ती के रिश्ते को दिखाती हैं और उनकी अहमियत को समझाती है.

दोस्ती पर आधारित खास फिल्में

  1. शोले (Sholay)

आपको बता दें कि अगर बात आती है दोस्ती पर बनी फिल्मों की तो सबसे पहले नाम आता है फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म “शोले(Sholay)”. ये फिल्म साल 1975 में बनाई गई और जिसे 15 अगस्त को रिलीज किया गया था. इस फिल्म को रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनाया गया था.

WhatsApp Image 2024 08 04 at 12.59.42 PM
Friendship Day: अगर आप भी अपनी दोस्ती को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो देखें ये सुपरहिट फिल्में 9

इस फिल्म में दो दोस्तों की दोस्ती के साथ उनके बीच के भरोसे को दिखाया गया था. जो कि एक दोस्ती के रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी है और इनकी इस फिल्म का एक गाना काफी फेमस हुआ था वो है ये “दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” आज आप भी इस फिल्म को अपने दोस्त के साथ बैठकर देख सकते हैं और अपनी दोस्ती के रिश्ते को और बेहतर बनाने के टिप्स ले सकते हैं.

  1. काई पो चे .. ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म हैं जिसने सिनेमाघरों में उन दिनों खूब धमाल मचाया था.बता दें कि ये फिल्म चेतन भगत की एक किताब ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ के ऊपर बेजड़ है. इस फिल्म में तीन दोस्तों की दोस्ती को दिखाया गया है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध मैन रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का अभिषेक कपूर द्वारा निरर्देशन किया गया था.
WhatsApp Image 2024 08 04 at 12.59.43 PM
  1. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

“फिल्म कुछ कुछ होता है”को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के खान कहे जाने वाले शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की दोस्ती को दिखाया गया था जिसमें फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी नजर आई थी. आप इस फिल्म को भी अपने दोस्त के साथ आज देख सकते हैं और फ्रेंडशिप डे इंजॉए कर सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 08 04 at 12.59.43 PM 1
  1. 3 इडियट्स (3 Idiots)

“3 इडियट्स” ब्लॉकबस्टर फिल्म का राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशन किया था और यह फिल्म सिनेमाघरों में भी खूब चली थी. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मैन रोल करते हुए देखे गए थे. इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की दोस्ती पर आधारित थी जिसे आप आज अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं और फ्रेंडशिप डे का लुत्व उठा सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 08 04 at 12.59.43 PM 2
Friendship Day: अगर आप भी अपनी दोस्ती को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो देखें ये सुपरहिट फिल्में 10
  1. दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

“दिल चाहता है” फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें पहली बार फरहान अख्तर ने अपना डेब्यू किया था और पहली बार फिल्म डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में भी तीन दोस्तों की दोस्ती को दिखाया गया था जिसे लोगों नें खूब पसंद किया था. इसमें आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान मैन रोल करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म को देखकर आप अपने दोस्तों के साथ आज का दिन इंजॉए कर सकते हैं.

  1. डियर जिंदगी (Dear Zindagi)

“डियर जिंदगी” 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक पेशेंट और एक डॉक्टर की दोस्ती को दिखाया गया था. इसमें यह बताया गया कि एक डॉक्टर और मरीज के बीच सिर्फ डॉक्टर मरीज का ही रिश्ता नहीं होता बल्कि एक दोस्त का भी रिश्ता हो सकता है. इसमें फेमस एक्ट्रेस आलिय भट्ट और बॉलीवुड के खान शाहरुख खान मैन रोल करते हुए नजर आए थे.इस फिल्म को भी आप आपने आज के प्लेन में रख सकते हैं.

  1. ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

“ये जवानी है दीवानी” ये फिल्म एक लव स्टोरी फिल्म है लेकिन इस फिल्म में चार दोस्तों की दोस्ती को भी दिखाया गया था. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देश किया था और इसमें दीपिका पादुकोण,रणबीर कपूर.आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन मैन रोल करती हुइ नजर आई थी.

WhatsApp Image 2024 08 04 at 12.59.43 PM 5
Friendship Day: अगर आप भी अपनी दोस्ती को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो देखें ये सुपरहिट फिल्में 13
  1. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)

“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर द्वार किया गया था और यह फिल्म दोस्ती पर आधरित है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं और इंजॉए कर सकते हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights