Monday, September 9, 2024

अमेरिका में बनी विशाल Hanuman मूर्ति देखने के बहाने से घुसा कट्टरपंथियों का ग्रुप और फिर किया हंगामा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

Hanuman Statue: टेक्सास में बनी हनुमान जी की विशाल मूर्ति का वहां के कुछ स्थानीय इसाई समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. रविवार को मंदिर परिसर में कुछ लोग घुस गए और फिर मंदिर परिसर में हंगामा किया. Texas Hanuman Statue अमेरिका के शहर में बनी विशाल Hanuman जी की मूर्ति का वहां के कुछ स्थानीय संगठन विरोध करने के लिए जुट गए हैं.

रविवार को स्थानीय चर्च के कुछ सदस्य मंदिर परिसर में घुसे और Hanuman जी की विशाल मूर्ति बनाने पर विरोध करने लगे. मंदिर परिसर में घुसे करीब 25 लोगों ने हंगामा किया और वहां मौजूद लोगों को भी परेशान किया. स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर में घुसे लोग उसी चर्च के सदस्य थे, जिनके नेता ने Hanuman मूर्ति स्थापना का विरोध किया था. हलाकि मूर्ति के पास पहुंचे लोगों ने अपने धर्म के मुताबिक Hanuman पूजा की. मंदिर प्रशासन ने जब पुलिस बुलाने की चेतावनी दी तो ये लोग मंदिर से तुरंत भाग निकले.

WhatsApp Image 2024 08 27 at 3.11.27 PM 1

दरअसल, टेक्सास के शुगर लैंड का हिंदू समुदाय श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में Hanuman जी की विशाल मूर्ति बनने का धूमधाम से जश्न मना रहा है. हिंदू समुदाय में सदियों से ज्ञान, शक्ति, साहस और भक्ति के देवता के रूप में Hanuman जी को हमेशा से पूजा जाता आया है.

एक तरफ मंदिर में हिंदू समुदाय के लोग बहुत ही उत्साह के साथ दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, और वहीं वहाँ के स्थानीय कुछ कट्टरपंथियों को यह सब पसंद नहीं आ रहा है. इसी वजह से रविवार को कट्टरपंथियों ने मंदिर परिसर में हंगामा किया. बता दे की अष्टलक्ष्मी मंदिर में यह विशाल मूर्ति 80 लाख डॉलर की लागत से बनकर तैयार हुई है.

कट्टरपंथियों ने मंदिर में यीशु मसीह को लेकर किये थे सवाल

मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने बताया है कि ‘शुरुआत में उनको लगा कि लोग मंदिर में Hanuman जी की विशाल मूर्ति को देखने आ रहे हैं, क्योंकि बहुत से लोग इंटरनेट पर मूर्ति के बारे में पढ़ने के बाद उसे देखने आते ही हैं. ऐसे में किसी ने उनको मंदिर परिसर में आने से नहीं रोका. थोड़ी देर में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ लोग मंदिर से चले गए और उनमे से कुछ लोगों ने यह पूछना शुरू कर दिया कि क्या वे यीशु मसीह के बारे में जानते हैं क्या .

धीरे धीरे इस ने ग्रुप के सदस्य ने लोगों को रोककर इस बात पर जोर देने लगे कि यीशु मसीह ही एकमात्र भगवान हैं. मंदिर में घुसे कट्टरपंथियों ने लोगों बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आए लोगों से कहा कि वे इस विशाल मूर्ति की पूजा नहीं करें. ये झूठे देवता हैंऔर तुम जलकर भस्म हो जाएंगे. इससे मंदिर परिसर में तुरंत हड़कप की स्थिति पैदा हो गई.’

पुलिस की धमकी पर भागे कट्टरपंथी

कंडाला ने बताया कि इन लोगों को पहले ऐसा करने से रोका गया और कहा कि जैसे हम आपके भगवान का सम्मान करते हैं. आपसे भी हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे भगवान् का सम्मान करेंगे. लेकिन इनमे से कई लोग ऐसे थो जो यह मानने को तैयार ही नहीं थे और बहस करने लगे. इस पर जब कंडाला ने पुलिस बुलाने की बात कही, तो यह लोग वहां से तुरंत चले गए.

आपको बता दे कि टेक्सास में इसी महीने 18 अगस्त को 90 फीट ऊंची भगवान Hanuman जी की विशाल मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. यह विशाल मूर्ति अब अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा में से एक है. इस विशाल मूर्ति का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है. Hanuman जी की इस विशाल मूर्ति को शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर परिसर में बनाया गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights