30,000 रुपये से कम में 55 इंच स्क्रीन वाला 4K स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, गजब डील में करीब 40,000 रुपये की छूट

0
89

नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो आपको छोटी स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Flipkart Appliance Bonanza Sale के दौरान 30,000 रुपये से कम कीमत में अब 55 इंच वाला बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है।

बेशक प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सेल का दौर खत्म हो गया हो लेकिन 24 अक्टूबर से शुरू हुई अप्लायंस बोनांजा सेल का फायदा ग्राहकों को अब भी मिल रहा है। इस सेल के दौरान 70,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले टीवी पर कमाल का ऑफर मिल रहा है। यह टीवी 30,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

खास बैंक ऑफर्स का फायदा मिलेगा
फ्लिपकार्ट सेल में आम तौर पर बैंक ऑफर्स मिलते हैं और इस बार भी सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से भुगतान करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके अलावा सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए साइन-अप करने पर भी 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।

इतनी कीमत में खरीद सकते हैं iFFALCON by TCL K61 टीवी
TCL के iFFALCON K61 अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी की कीमत वैसे तो 70,990 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 29,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स का फायदा उठाते हुए इस टीवी को 1,500 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ भी पांच प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।

ऐसे हैं iFFALCON by TCL K61 के फीचर्स
TCL के इस एंड्रॉयड टीवी में 55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो अल्ट्रा HD (4K) 3840×2160 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट दिया गया है, साथ ही बिल्ट-इन WiFi और ब्लूटूथ भी मिलता है। बड़ा टीवी HDR 10 सपोर्ट के साथ रिच कलर इनहैंसमेंट, वाइड कलर गॉमेट और माइक्रो डिमिंग जैसे फायदे देता है। 

स्मार्ट टीवी में खास AI पिक्चर इंजन मिलता है और 290nits की पीक ब्राइटनेट दी गई है। दमदार साउंड आउटपुट के लिए इसमें दो बड़े स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 24W का आउटपुट Dolby Audio सपोर्ट के साथ देते हैं। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले इस टीवी में Amlogic 64bit A55x4 900 MHz – 1.1 GHz प्रोसेसर और Mali470×3 600 MHz – 800 MHz ग्राफिक प्रोसेसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here