नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए मार्केट में एक नया ऑप्शन आ गया है। जानी-मानी टेक कंपनी boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच- boAt Storm Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच बोट स्टॉर्म का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे कंपनी अपनी सबसे बड़ी वॉच बता रही है। 700 फिटनेस मोड, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर वाली इस वॉच की कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी ने इस वॉच को ऐक्टिव ब्लैक, कूल ग्रे और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे आप फ्लिपकार्ट और बोट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बोट स्टॉर्म प्रो में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। वॉच में दिया गया यह डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है। कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच कई सारे हेल्थ और फिटनेस मॉनिटर के साथ आती है। इसमें आपको डांस, क्रिकेट, बैले, रनिंग और बॉक्सिंग समेत 700 से ज्यादा फिटनेस मोड मिलेंगे। इसके अलावा इस वॉच की मदद से आप कूकिंग, स्केटबोर्डिंग और गार्डनिंग जैसी ऐक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं।
बोट की इस नई स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 मॉनिटर, स्लीक ट्रैकर और स्टेप काउंटर भी दिया गया है। वॉच की खास बात है कि इसमें आप अपनी फिटनेस को रियल-टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें दिए गए फिटनेस बडीज फीचर की मदद से आप फिटनेस के मामले में अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कम्पीट भी कर सकते हैं।
बोट की यह स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर नॉर्मल मोड में यह आराम से 10 दिन तक चल जाती है। वहीं, ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले के साथ यह 2 दिन का बैकअप देती है। वॉच में ASAP फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह इसकी बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। वॉच में कंपनी 100 से ज्यादा वॉच फेस दे रही है, जिसे यूजर अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं।