GBN24: अमरेन्द्र जयसवाल
मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई आकर्षक रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती हैं। ऐसे में कई बार ग्राहकों के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि किस कंपनी का कौन सा रिचार्ज प्लान उनके लिए बेस्ट है। अगर आप अपने लिए एक बेहतर प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। हम यहां रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) के 499 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। आइए जानते है किसका प्लान बेस्ट है:
BSNL के 499 रुपये वाले प्लान के फायदे
इस प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 180 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है। इसमें 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इस प्लान में BSNL ट्यून और जिंग म्यूजिक ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
Jio का 499 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान की लिस्ट में 499 रुपये का प्लान हाल ही में जोड़ा है। 499 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसके साथ हर रोज 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ नए यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्रति दिन 2GB इंटरनेट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इन लाभों के अलावा, प्रीपेड प्लान Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़नी + हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान कुछ Jio एप्लिकेशन जैसे कि Jio Cinema, Jio TV और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।
Airtel का 499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।