Sunday, October 6, 2024

Ganesh Pandal stoning: सूरत में गणेश पंडाल पर हुई पत्थरबाजी, 50 से अधिक लोग हिरासत में, जाने पूरा मामला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Ganesh Pandal stoning: गुजरात के सूरत में असामाजिक तत्वों के द्वारा गणेश पंडाल में पत्थरबाजी की गई. वहीं दो गुटों मे पथराव के बाद झड़प भी देखने को मिली. बता दें कि पत्थरबाजों ने पब्लिक और पुलिस पर पत्थरबाजी की साथ ही बहुत सी गाड़ियों में आग भी लगाई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि 50 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को आंसु गैस और लाठीचार्ज की भी मदद लेनी पड़ी.
ganesh pasndal

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की पूजा-अर्चना

बता दें कि गणेशजी की मूर्ति को जिस पंडाल में पथराव (Ganesh Pandal stoning) कर खंडित किया गया था उस पंडाल में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी पहुंचे. उन्होंने उस पंडाल में पूजा कर गणेशजी की आरती की. इस दौरान सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत एवं सूरत महापौर दक्षेश मावानी भी उनके साथ में मौजूद रहे.

आखिर क्या थी पूरी घटना?

pandal

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने यह बताया कि आज 6 लोगों ने सूरत के सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव (Ganesh Pandal stoning) किया है और उन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उन लोगों को पुलिस ने बहकाने वाले बाकि के 27 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि राज्य में जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

#WATCH | Gujarat: Surat Police Commissioner Anupam Singh Gehlot says, “Some children pelted stones at a Ganesh pandal after which a clash broke out. The police immediately took away those children from there…Police were immediately deployed in the area. Lathi charge was done in… pic.twitter.com/h3eNyVmIRX— ANI (@ANI) September 8, 2024

लाठीचार्ज और आंसू गैस का हुआ इस्तेमाल

police pandal

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने यह बताया कि गणेश पंडाल पर कुछ बच्चों ने पथराव (Ganesh Pandal stoning) किया था. जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने उन बच्चों को वहां से हटा दिया था और जल्द ही इलाके में पुलिस को तैनात किया गया व लाठीचार्ज भी की गयी, इसके अलावा जरुरत पड़ने पर आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया. सभी आरोपियों को जिन्होंने शांति भंग की थी उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, हर तरफ लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और यहां जनता भी मौजूद है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights