Saturday, January 18, 2025

Ganga आरती का स्थल क्यों बदल दिया गया, मणिकर्णिका घाट की सीढ़ियों तक पहुंचा पानी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

वाराणसी में Ganga का जलस्तर अंतहीन तरीके से बढ़ रहा है. आठ घाटों का संपर्क टूट गया है. हर घंटे गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर बढ़ रहा है. वहीं गंगा आरती के स्थान में भी परितवर्तन कर दिया गया. ललिता घाट और नमो घाट के रैंप तक पानी पहुंच गया है. दूसरे दिन तक भी जलस्तर जारी है. सोमवार के दिन गंगा में बहाव काफी तेज़ी से हुआ, लेकिन जलस्तर में बढ़ाव से घाट किनारे की और भी ज़्यादा मुश्किलें बढ़ गई हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण देर शाम आठ घाटों का आपसी संपर्क भी लगातार टूटता नज़र आ रहा है.

WhatsApp Image 2024 07 17 at 2.37.18 AM 1

पानी के बढ़ाव के साथ बहाव तेज होने से नाविकों ने भी घाट के किनारे अपनी नावों को बांधना शुरू कर दिया. पानी के बहाव के साथ ही Ganga घाट किनारे पर भी जगह-जगह जलकुंभी का ढेर लगा हुआ है. रत्नेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह से पानी में समा चूका है. अब पानी छत तक पहुँचने लगा है. देर शाम को प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थल भी बदलना पड़ा.

वाराही घाट पर Ganga का पानी चढ़ गया जिसके कारणवश दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट की तरफ जाने वाले आठ घाटों का आपस में सम्पर्क टूट गया है. लोगों को पानी में से होकर निकलना पड़ रहा था. एहतियातन पुलिस ने घाट की बजाय गलियों से जाने का निर्देश दिया विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से लगायत ललिता घाट के रैंप और मणिकर्णिका घाट के रैंप पर भी पानी चढ़ने लगा है.

राजघाट पर भी कई सीढ़ियां पानी में डूब चुकी हैं और हरिश्चंद्र घाट पर पानी निचले भाग की मिट्टी को डुबोते हुए पक्के शवदाह स्थल तक पहुंच चुका है. नमोघाट के रैंप तक पानी पहुंच चूका है. इसी कारणवश वरुणा में भी हलचल मच गयी है. शास्त्री घाट की भी कई सीढ़ियां जलस्तर के कारण पानी में समा चुकी है.

पहाड़ों और मैदानी इलाके लगातार डूब रहे हैं

बनारस में भले तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश का असर Ganga में नजर आने लगा है. केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी डेली फ्लड बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे जलस्तर 61.79 मीटर था जो रविवार की अपेक्षा 1.69 मीटर बढ़ गया. रविवार को गंगा की रफ्तार सौ मिलीमीटर प्रतिघंटे थी जबकि सोमवार को 50 मिलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा था. Ganga का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है.

यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा ने 2024 में इंसानो को लेकर की थी खतरानक भविष्यवाणी, भविष्यवाणी हो रही अब सच

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights