Monday, September 9, 2024

Gaza Polio Attack: मिसाइलों के बीच गाजा में वायरस अटैक से मचा हड़कंप, पहला शिकार बना 10 माह का बच्चा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Gaza Polio Attack: गाजा में जहां एक तरफ मिसाइल से हमलें हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर वायरस अटैक का मामला सामने आ रहा है. जिसकी वजह से दुनिया में हड़कंप मच चूका है. दरअसल, युद्ध प्रभावित गाजा में यह केस काफी सालों बाद सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, 25 साल बाद इस इलाके में पोलियो (Gaza Polio Attack) का ये पहला मामला सामने आया है. आपको बतादें कि 10 माह के एक बच्चे में दीर अल-बलाह शहर में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इस कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों में अब हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है.
attack

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पोलियो के लक्षण (Gaza Polio Attack) बच्चे में दिखाई देने के बाद उसकी तुरंत जांच कराई गई, जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हो गयी. कहा जा रहा है कि इस बच्चे को पोलियो रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं दी गयी थी. आम तौर पर यह संक्रमण 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होता है. बतादें कि यह दूषित पानी आदि की वजह से फैलता है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान कुछ ऐसे देश हैं, जिधर पोलियो का संक्रमण बिलकुल भी नहीं थमा. फिलहाल इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

25 वर्ष बाद सामने आया मामला

polio

25 वर्ष बाद गाजा में पोलियो अटैक (Gaza Polio Attack) का मामला सामने आ चूका है. इस बीच सात दिन के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी (यूनिसेफ) ने इजरायल व हमास से युद्ध को रोकने की मांग की है, जिसकी मदद से पोलियो से 6,40,000 फिलस्तीनी बच्चों को बचाव का टीका दिया जा सके. इसे लेकर अधिकारियों ने बताया है कि गाजा के दो मुख्य शहरों के अपशिष्ट जल में पिछले महीने पोलियो का वायरस पाया गया था. वहीं संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, ये क्षेत्र पिछले 25 सालों से पोलियो मुक्त है.

polioo

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights