न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 24वाँ मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ जहां राजस्थान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, तो वहीं पिछले दो बार की फाइनलिस्ट गुजरात की हालत खस्ता नजर आ रही है.
वे अहमदाबाद के बाहर एक भी मैच नहीं जीत सके हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि वहां की पिच किस तरह का बरताव करेगी, जबकि इस मैदान के आंकड़े क्या गवाही देते हैं. इस सीजन अब तक आरआर ने कुल 4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है.
अगर सवाई मानसिंह स्टेडियम के पिच की बात करें तो इस मौदान पर पिछले साल राजस्थान काफी संघर्ष करती हुई नजर आई थी लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक इस टीम ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सभी मुकाबलों में जीत मिली है.
ये पिच वैसे तो गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं करती है क्योंकि यहां पर बड़े बड़े स्कोर बनते हुए देखा गया है. शुरुआत में अगर तेज गेंदबाज के पास कला है तो वे स्विंग भी हासिल कर सकते हैं लेकिन उन्हीं बॉलर्स को सफलता मिलेगी, जो गेंदबाजी में काफी मिश्रण करते हैं.
तो वहीं अंत के ओवरों में धीमी गति की गेंदबाजी काफी कारगर साबित हो सकती है. इस सीजन अब तक इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 193 रन रहा है.
राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज हैं, जो अपनी बॉलिंग में काफी मिश्रण करते हैं. इसके अलावा गुजरात की तरफ से अनुभवी पेसर मोहित शर्मा आरआर के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वे डेढ ओवरों में बॉलिंग करते हैं और काफी ज्यादा धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 55 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 बार टीमों ने जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 बार सफलता मिली है.
ऐसे में यहां पर जो भी टॉस जीतेगी वो टीम गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 217 रन रहा है, जबकि सबसे छोटा स्कोर 59 रन रहा है. इसके अलावा अगर औसत स्कोर की बात करें तो ये 160 रन है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे.