सोनम सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अभी हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर देखे गए थे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से भी बात-चीत की थी. उसी दौरान वो पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर हमला करते हुए देखे गए थे.
बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh ) ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात-चीत की थी. जिसके दौरान उन्हें बंगाल की मुख्यमंत्री यानी कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के एक बयान को लेकर खूब हमला करते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान जब वो मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब तो बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह से हार हईं हैं और इसी के साथ उन्होंने अपनी लोकप्रियता भी खो दी हैं, इसलिए अब वो अलोकतांत्रिक भाषा का उपयोग कर रहीं हैं.
वहीं ये पूरे संघीय ढांचा को तोड़ती हुई दिख रहीं हैं. गिरिराज सिंह ने अपने बड़े बयान में ये भी कहा कि , राहुल गांधी हो,लालू यादव हों या तेजस्वी यादव हों,इन सब लोगों के लिए जब बंगाल में किसी महिला के साथ कोई भी दुर्घटना हो जाती है या उसके साथ बलत्कार हो जाता है तो उस समय इन लोगों को वो नहीं दिखाई देता और इसी के साथ ये लोग ममता बनर्जी के भी साथ दिखते हैं.
इस्तीफा मुझे नहीं नरेंद्र मोदी को देना चाहिए- ममता
जब एयरपोर्ट पर गिरीराज (Giriraj Singh ) देखे गए थे तो उनकी मीडिया से बात हुई थी जिसमें उन्होंने बंगाल की सीएम (CM) ममता पर जमकर निशाना साधा था. वो इसलिए क्योंकि ममता ने कुछ दिन पहले ही एक बयान दिया था जिसमें वो कह रहीं थीं कि, वो अपने सीएम के पद से इस्तीफा नहीं देंगी, अगर किसी को इस्तीफा देना ही है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) हैं जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर बंगाल जलता है या कभी भी जला तो साथ में, कई राज्य जैसे बिहार, ओडिशा और झारखंड भी जलेंगे. उनके इन्हीं सवालों पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बोल बोल रहीं हैं ऐसी जुबान किसी लोकतांत्रिक नेता या व्यक्ति कि नहीं हो सकती है. जैसे नॉर्थ कोरिया के प्रधान मंत्री किम जोंग अपने विपक्षी को कभी भी सेहन नहीं करते उसी तरह ममता बनर्जी भी अपने विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं हैं.
वक्फ बोर्ड की न तो संविधान में कोई जगह है न ही कोई जिक्र – गिरिराज सिंह
वहीं गिरिराज सिंह जो एक केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh ) हैं उन्होंने वक्फ बोर्ड के बारें में भी एक बयान दिया है. जब उनसे सवाल किया गया कि पटना से लगे हुए फतुहा के एक गांव को भी “वक्फ बोर्ड व्दारा एक नोटिस दे दिया गया. जिस पर गिरीराज सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि वो “वक्फ बोर्ड पूरी तरह से असंवैधानिक है.
अगर हम संविधान को देखते हैं तो उसमें वक्फ बोर्ड नाम का न तो कोई जिक्र किया गया और न ही उसकी कोई जगह है वहीं, उन्होंने दूसरे सवाल पर कहा कि जब “राहुल गांधी के एक नेता ने वोट के दौरान यह कहा कि वो पूरे भारत को जला देंगे, उसी तरह जिस तरह बांग्लादेश जल रहा है तो अब वो वही काम कर रहें हैं.