न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोने-चांदी (gold silver) का भाव बढ़ता घटता रहता है ग्लोबल मार्केट (Global Market) से लेकर भारतीय बाजारों तक ‘सोना’ निवेशकर्ताओं का पहला पसंद बन गया है। तो वहीं MCX पर पहली बार सोने का रेट 72,600 रूपये के पार देखने को मिल रहा है और चांदी भी उछलकर 84,100 रूपये के ऊपर निकल गया है। साथ ही कॉमैक्स पर भाव भी 2400 डॉलर प्रति ऑन्स के ऊपर हो गया है।
सबसे पहले घरेलू बाजार के बारे में बात करें तो , घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव करीब 800 रुपए बढ़ गया है। पहली बार 10 ग्राम सोने का रेट 72,650 रुपए के पार निकला है। और चांदी भी करीब 1100 रुपए तक बढ़ी है। एक किलोग्राम चांदी का रेट पहली बार 84,100 रुपए के पार निकला है।
अब पुरे ग्लोबल मार्केट की बात करें तो, यहां भी सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ते जा रहे है। कॉमैक्स पर सोना पहली बार 2400 डॉलर प्रति ऑन्स तक पहुंचा। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों के चलते सोने को सपोर्ट मिल रहा है। चांदी में भी धुआंधार तेजी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर चांदी 29 डॉलर प्रति ऑन्स के पास पहुंच गई है।