न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Google Chrome के लिए भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमनरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने जरूरी वॉर्निंग जारी की है. Google Chrome के एक वर्जन में कुछ खामी पाई गई हैं, जिस की वजह से Google Chrome यूजर्स पर साइबर स्कैमर्स का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
Google Chrome के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरुक करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमनरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. लेटेस्ट नोट में बताया है कि गूगल के वेब ब्राउजर में ढेरों Vulnerabilities को स्पॉट किया जा रहा है, ये एक खास तरह की कमोजोरियों हैं, जिनका इस्तेमाल हैकर्स और स्कैमर्स अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि साइबर स्कैमर्स इन की मदद से यूजर्स के सिस्टम में सेंधमारी और संवेदनशील डेटा तक चोरी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह स्कैमर्स डिवाइस का रिमोट तक एक्सेस कर सकते हैं. कंप्यूटर सिस्टम बंद होने केबावजूद ये उसमें सेंधमारी कर सकते हैं.
CERT-In ने दी जानकारी
CERT-In द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Google Chrome यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा तक साबित हो सकते हैं. इसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के डिवाइस तक को रिमोट एक्सेस पर आसानी से ले जा सकते हैं. और साथ ही इसके बाद डिवाइस में कोड या सॉफ्टवेयर आदि को इंस्टॉल कर सकता है.
जानिए कैसे रखें खुद को सेफ
CERT-In द्वारा बताए गए इन खतरों से खुद को सेफ रखना बहुत ही जरूरी हो गया है. इसके लिए आप अपने डिवाइस को Google Chrome के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करे. तथा अभी विंडोज और MacOS के लिए स्टेबल चैनल वर्जन 127.0.6533.88/89 उपलब्ध है, वहीं Linux के लिए 127.0.6533.88 वर्जन मौजूद है. इनमें जरूरी एक्शन के साथ इसकी कमजोरियों को भी दूर किया गया है.
Google Chrome को अपडेट करने के लिए यूजर्स को ब्राउजर के मेन्यू के अंदर जाना होगा, और उसके बाद Help को सिलेक्ट कर के About Google Chrome पर जाना होगा, और फिर इसके बाद Google Chrome ऑटोमैटिक अपडेट चेक करेगा और अपडेट उपलब्ध होते ही Google Chrome उसके साथ ऑटोमैटिक काम करने लगेगा.