Saturday, December 7, 2024

Google Maps में आये नए फीचर्स, अब Flyover Alert और मेट्रो टिकट का भी मिलेगा ऑप्शन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Google Maps ने भारतीयों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन नए फीचर्स को शामिल किया है. अब Google Maps में Flyover Alert से लेकर मेट्रो टिकट तक खरीदने का ऑप्शन दिखने को मिलेगा. साथ ही यह आपको संकरी सड़कों से भी बचाएगा. बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए इसमें AI का इस्तेमाल किया है. और इसमें EV चार्जिंग स्टेशन की भी इंफोर्मेशन को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं. इस नए फीचर्स के बारे में.
WhatsApp Image 2024 07 27 at 5.03.26 PM

Google Maps Flyover Alert Feature

Google Maps में इस फीचर का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे. दरअसल, कई बार Google Maps की वजह से लोग गलत फ्लाइओवर पर चढ़ जाते थे जिसकी वजह से काफी टाइम और फ्यूल कंज्यूम होता जाता है. क्योंकि अभी तक गूगल मैप्स साफ तौर पर ये नहीं बता पता था कि कौन सा Flyover लेना है. हालाँकि Google Maps कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

Google Maps के नए फीचर को भारत में जारी किया है. ये फीचर्स फॉर व्हीलर्स वालों के लिए काफी यूजफुल साबित होने वाले है. Google Maps ने भारत में अभी 6 नए फीचर्स को जारी किया है, जिनमें AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि इसमें फ्लाई ओवर अलर्ट, EV चार्जिंग स्टेशन की इंफोर्मेशन, मेट्रो टिकट, इंसिडेंट रिपोर्ट जैसे नाम शामिल किए गए हैं. Google Maps ने कहा कि इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को ज्यादा और बेहतर एक्युरेसी प्रदान होगी.

Google ने जानकारी दी है कि यह नेविगेशन सिस्टम सबसे ज्यादा फॉर व्हीकर चालाकों को फायदा देगा. दरअसल, भारत में कई फॉर व्हीलर यूजर्स को गूगल मैप्स संकरी सड़कों या किसी पतली सड़कों पर ले जाता है, और कार बुरी तरह फंस जाती हैं, और फ्लाईओवर की सही जानकारी नहीं मिलने से रास्तों से भटक जाते हैं. इन फीचर से ये परेशानी कम हो जायगी. बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ 8 शहरों के लिए लागु किए गए हैं, जिसमें हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, इंदोर, भोपाल और भुवनेश्वर आदि के नाम शामिल किए गए हैं.

Google Maps Flyover alerts

भारत में कार चालते समय जब Google Maps का यूज करते है तो उस समय फ्लाइओवर के दौरान एक समस्या का सामना हमेशा करना पड़ता है. अनजान रास्तों पर फ्लाइओवर पर चड़ने या उतरने की जानकारी नहीं मिलने पर रास्ता मिस हो जाता है. ऐसे में गूगल मैप्स का यह Flyover Alerts बहुत जायदा लाभदायक साबित होगा.

इंफोर्मेशन EV Charging स्टेशन की

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, अब बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कार और टू व्हीलर को तेजी से खरीद रहे हैं. ऐसे में Google Maps का EV Charging स्टेशन वाला फीचर्स यूजर्स के लिए बड़े ही काम का साबित होगा है. Google Maps के इन फीचर के आने के बाद EV यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने रस्ते में आने वाले EV Charging स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे .

Google Maps से भी मेट्रो टिकट

Google ने ONDC और Namma Yatri के साथ एक साझेदारी की है. यह साझेदारी भारतीय यूजर्स को मेट्रो टिकट खरीदने की आसान सुविधा प्रदान करेगी. इस फीचर की शुरुआत कोच्ची और चेन्नई से हो रही है. इस फीचर की मदद यूजर्स Google Maps से ही टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Incident की कर सकेंगे रिपोर्ट

Google ने Incident की रिपोर्ट करने के लिए भी एक फीचर आया है. इसकी मदद से यूजर्स कंट्रक्शन और ट्रैफिक की रिपोर्ट कर आसानी से कर सकेंगे. इस फीचर लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा. इसके साथ आप दूसरों की रिपोर्ट भी कंफर्म भी कर सकते हैं. बता दें कि यह अपडेट सभी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा, जिसमें Android, iOS, Android Auto और Car Play नाम भी शामिल हैं.

पॉपुलर स्पॉट जानकारी

आपको बता दें कि बहुत से लोग इंटरनेट या फिर Google Maps पर आसपास मौजूद किसी ऐसी लोकेशन की खोज करते रहते हैं, जहां खाना अच्छा मिलता हो, या फिर घूमने की अच्छी अच्छी जगह हो. ऐसे में आप इस फीचर की मदद से इन जगह को आसानी से मार्क कर सकते हैं. इसका सजेशन दूसरों लोगों को भी दिखाएगा. इस फीचर की मदद से आप नई जगह की खोज भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Cyber fraud के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights