Monday, March 27, 2023
spot_imgspot_img
HomeCrimeदोस्तों ने रॉड से पीट-पीटकर युवक को उतारा था मौत के घाट

दोस्तों ने रॉड से पीट-पीटकर युवक को उतारा था मौत के घाट

spot_imgspot_img

 गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर के पास दूध कारोबारी विकास यादव की हत्या उसके ही तीन पुराने दोस्तों ने की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विकास ने एक दोस्त की पिटाई कर दी थी। उसका बदला लेने के लिए तीनों ने हमला किया था, जिसमें विकास की मौत हो गई। आरोपितों ने बताया कि उनकी नीयत जान से मारने की नहीं थी।

एसपी नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान तिवारीपुर के मोहनलालपुर के राज कन्नौजिया, सूरज कुशवाहा और साहिल कुशवाहा के रूप में हुई। एसपी नगर ने बताया कि 24 जनवरी की शाम विकास दूध बांटकर अकेला घर लौट रहा था। तीनों आरोपितों ने तिवारीपुर के निजामपुर गोड़ियान टोला में विकास को घेर लिया और रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपितों की पहचान की। पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

spot_imgspot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments