शशिकला दुषाद
Govinda Health Update: चीची के नाम से फेमस बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल आज सुबह करीब 4.30 बजे गोविंदा अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को उठाकर रख रहे थे. तभी अचानक गलती से उनके हाथ से गोली चल गई और गोली उनके पैर में लग गई. जिससे वह घायल हो गए.
घायल हुए गोविंदा को तुरंत मुंबई की जूहू में स्थित कीर्ति केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया है. लेकिन अभी 24 घंटे तक गोविंदा को ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहना होगा. अपने फैंस को परेशान देख गोविंदा खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने एक ऑडियो मैसेज शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने ऑडिओ मैसेज में कहा, “नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा। आप सबके आशीर्वाद और माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे जो गोली लगी थी, अब वह निकाल दी गई है. मैं अपने डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सबकी दुआओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं”
Govinda was shot in the leg by his own revolver.
Film actor Govinda getting shot in the leg with his own revolver. The accident happened because the revolver’s lock was open. #Govinda was immediately taken to the hospital.
The team of doctors treated him and removed the bullet… pic.twitter.com/Xj4gP29t3U— LocalTak™ (@localtak) October 1, 2024
सुबह सुबह हुआ यह हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा के साथ ये हादसा सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास हुआ था. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया था कि जब सुबह गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और अपनी लाइसेंस की बंदूक को अलमारी में रख रहे थे. तो बंदूक उनके हाथों से नीचे गिर गई और वह चल गई, जिसकी वजह से उनका गोली पैर में लग गयी.
इन बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकें हैं गोविंदा
आपको बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘छोटे सरकार’, ‘हद कर दी आपने’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. गोविंदा ने इन फिल्मों में बतौर मेन लीड एक्टर काम कर चुके हैं. बीते 5 सालों से वह बॉलीवुड से फिल्मों से काफी दूर हैं.गोविंदा फिलहाल महाराष्ट्र के राजनीतिक दल शिवसेना के साथ हैं इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे. गोविंदा लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.