Tomato Price: टमाटर (Tomato) की बढ़ती कीमतों ने सामान्य लोगो को मुश्किल में डाल दिया है. देश के कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन Delhi-NCR वालों के लिए टमाटर को लेकर एक राहत भरी खबर है. बता दें, सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सस्ते दामों पर टमाटर बेचने का फैसला लिया है.
दरअसल टमाटर की कीमतें 100 रूपये तक पहुंच चुकी है. Delhi-NCR के कई स्थानों पर 80 रूपये किलों से लेकर 100 रूपये किलों तक टमाटर बिकते हुए देखा गया इस महंगाई को देख भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने घोषणा किया है कि अब देश की राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में 60 रूपये किलों टमाटर मिलेगा. NCCF ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है.
Delhi-NCR के इन स्थानों पर मिलेगा सस्ता टमाटर
यह सस्ते सब्सिडी वाले टमाटर NCCF के अनुसार, कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट और नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई स्थानों पर मिलेगा. ऐसा करने का कारण भी NCCF ने बताया है उन्होंने कहा, यह हस्तक्षेप उपभोक्ताओं पर बढ़ती खाद्य कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित करता है. अभी फ़िलहाल कुछ ही स्थानों पर यह सुविधा है लेकिन कुछ दिनों बाद ही कई सारे स्थानों पर मिलने शुरू हो जाएंगे.
साथ ही आपको बता दें, Delhi-NCR में सस्ते टमाटर कल यानी सोमवार 29 जुलाई 2024 से मिलने शुरू हो जाएंगे. यानी कल से आप सस्ते टमाटरों का लुत्फ़ उठा सकेंगे.