न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Gujarat Rain Alert: मौसम विभाग ने आज भी गुजरात में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही हर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. जामनगर, वडोदरा और द्वारका में सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है. ऐसे में वडोदरा में विश्वामित्री नदी का जो पानी है वो शहर में घुस चूका है. जहां एक तरफ विश्वामित्री नदी के लेवल ने 34 फीट को पार कर दिया है वहीं दूसरी ओर 25 फीट पर खतरे का निशान है.
इस बीच हर तरफ शहर के अंदर सैलाब ही सैलाब देखने को मिल रहा है. द्वारका और जामगर में भी परेशानी कम नहीं हो रही है. अहमदाबाद और मोरबी में भी लोगों की जिंदगी को सैलाब ने मुसीबत में डाल रखा है. अब तक गुजरात में 652.4 mm बारिश (Gujarat Rain Alert) हो चुकी है. दरअसल, नॉर्मल बारिश 558.3 mm ही अब तक होती है. इसके अलावा सेना को 6 जिलों में तैनात किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका अदि जिलों में बारिश होने का रेड अलर्ट (Gujarat Rain Alert) जारी किया है. इसके साथ ही काफी तेज बारिश व तूफान की भी आशंका जताई है. वहीं अमरेली, सुरेंद्रनगर, सोमनाथ और गिर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पाटन, बनासकांठा, महेसाणा अरावली, साबर कांथा, अहमदाबाद, गांधीनगर, महिसागर, भावनगर, पंचमहल, दाहोद, आनंद, खेड़ा और वडोदरा के साथ ही गुजरात के बाकि छोटे जिलों मे हल्की बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से गयी 19 लोगों की जान
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में तेज बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से तीन दिन में ऐसी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की जो संख्या है वो बढ़कर 26 हो गई है. अधिकारियों ने बताया है कि गुरुवार को राज्य के कुछ इलाकों में लगातार 5वें दिन भी तेज बारिश (Gujarat Rain Alert) जारी है. लेकिन इन सब के बीच, 17,800 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में से निकालकर एक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
वडोदरा में रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ
बारिश के तूफान (Gujarat Rain Alert) के बीच सैलाब ने वडोदरा में सबसे अधिक तबाही मचाई है. हर ओर वडोदरा में केवल और केवल सैलाब ही दिखाई दे रहा है. ऐसे में अपने-अपने घरों में लोग कैद हो रहे हैं. कई फीट तक सड़कों पर भरे पानी के बीच ट्रैक्टर से लोग अपने आव्यशक सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
इसके अलावा रिहायशी इलाकों में नदी में रहने वाले मगरमच्छ भी अब घुस चुके हैं जिसकी वजह से लोगों की जान खतरे में बनी हुई है. अपनी 4 व्हीलर और 2 व्हीलर पार्क करने वाले लोगों को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही शहर के भिन्न -भिन्न इलाकों में लगभग 10 हजार कारें पानी में डूबी हुई हैं.
द्वारका में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
द्वारका में रेस्क्यू (Gujarat Rain Alert) करने के लिए एयरफोर्स हेलीकॉप्टर की मदद से जुट रखी है तो घरों में फंसे लोगों के रेस्क्यू करने में स्थानीय प्रशासन एवं NDRF के जवान जुट रखे हैं. घरों में लाइफ बोट की मदद से भहुत दिनों से फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. कॉलोनी पूरी तरह सैलाब में डूब चुकी है. अब लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है.