Wednesday, January 22, 2025

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस और BJP के खींचतान के बीच बदली हलवाई की किस्मत, जलेबी ने नेताओं का दिल जीता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Haryana Assembly Elections: इस समय हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की गिनती जारी है. चुनाव को लेकर देश में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर दबाव बनाने के लिए खींच तान में लगी हुयीं हैं. ऐसे में इन दोनों राज्यों में चुनावों के नतीजे आने के साथ ही जनता का विश्वास किस पार्टी पर है ये बात भी साफ हो जाएगा. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. ताजा रुझानों में कांग्रेस (Congress) वोट में बढ़त बनाने के साथ अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है.

जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में लड्डू बांटे. कांग्रेस ने जीत के जश्न के लिए पहले से ही लड्डुओं के साथ जलेबी का भी आर्डर दिया था. मिठाईयों का ऑर्डर गोहाना के प्रसिद्ध हलवाई मातूराम को दिया गया था. जिसकी जलेबी लोगों के बीच काफी मशहूर है. कांग्रेस की ओर से जीत की तरफ बढ़ने पर रोहतक से लेकर दिल्ली तक में मातूराम हलवाई की मशहूर जलेबी और लड्डू बांटे जा रहे हैं. साथ ही जब रिजल्ट आ जाएगा तो मातूराम के जलेबी का एक डिब्बा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) के लिए भी भेजा जाएगा.

WhatsApp Image 2024 10 08 at 1.27.57 PM

राहुल गांधी ने मशहूर जलेबी का चखा स्वाद

दरअसल हरियाणा में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने गोहाना की मशहूर जलेबी मातूराम हलवाई के दुकान पर खाई थी. साथ ही जलेबी के स्वाद की जमकर तारीफ भी की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ”मैंने गाड़ी में जलेबी खाया और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे स्वादिष्ट जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान के आलावा अन्य देशों में भी जानी चाहिए”.

#WATCH | Delhi: Congress worker Jagdish Sharma and other party workers distribute sweets outside Congress office as counting of votes for #HaryanaElections and #JammuKashmirAssemblyElection is underway. pic.twitter.com/eO5e4eJbBe— ANI (@ANI) October 8, 2024

राहुल गांधी ने कहा था कि गोहाना की जलेबी को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंचना चाहिए. कांग्रेस की विजय संकल्प रैली के दौरान उन्होंने यह बात कही थी. उन्होंने आगे यह भी बताया था कि अपने जिंदगी की सबसे स्वादिष्ट जलेबी खाई है. ऐसे में अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी, तो शायद मातूराम हलवाई की दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को रोजगार मिल जाए.

राहुल गांधी के वीडियो का भाजपा ने उड़ाया मजाक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जलेबी को लेकर दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मुख्यमंत्री नायब सैनी के आलावा BJP के कई बड़े नेताओं ने भी उनका काफी मजाक उड़ाया था. इस वीडियो के वजह से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को खूब ट्रोल किया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए मशीनों से बनती जलेबी और उसकी फैक्ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights