Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सभी को हैरान कर दिया है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक ऐतिहासिक जीत मिली है. जी हां BJP ने 90 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. परिणाम आने के बाद कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम(Acharya Pramod Krishnam) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर तीखें बोल बोले है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
दरअसल 5 अक्टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम कल यानी 8 अक्टूबर को सामने आ चूका है. जिसमे BJP ने 90 सीटों में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत जीत बहुमत हासिल किया है. BJP के जीत की घोषणा होते ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, ”राम मन्दिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले”.
राम मन्दिर का “नाच गाना”
हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले. @RahulGandhi @DeependerSHooda @BhupinderShooda— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 8, 2024
आपको बता दें, हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, ”राम मंदिर के उद्घाटन के समय सिर्फ नाच-गाना हो रहा था”. उनका यह बयान साधु संतों को रास नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध भी जताया था. उनके इस बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साध दिया.
पहली बार एग्जिट पोल के अनुमान हुए गलत
बता दें, हरियाणा विधानसभा की वोटिंग होने के बाद सभी एग्जिट पोल के यह अनुमान लगा रहे थे कि इस राज्य में कांग्रेस की जीत पक्की है. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और सभी के अनुमान गलत साबित हुए. इस बार भी BJP पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार है.