Saturday, February 15, 2025

Haryana Election Result: कांग्रेस को पछाड़ BJP को मिला बहुमत, वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने का कर दिया एलान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद आज मतों की गिनती शुरू हो गई है. आज कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस गिनती में कभी कांग्रेस आगे तो कभी BJP दिखती हुई नज़र आ रही है. सुबह से कांग्रेस का पगडा भारी चल रहा था लेकिन अचानक से BJP ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जैसे ही BJP को बहुमत मिलने शुरू हुए तो वरिष्ठ नेता अनिल विज(Anil Vij) ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर मीडिया से जाहिर कर दी है.

दरअसल मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने चाहा तो वह हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनेगे. चुनाव के परिणाम आने से पहले ही अनिल विज का यु मुख्यमंत्री बनने का बयान सुर्ख़ियों में है. हालांकि उनकी ये इच्छा उन्हें खतरे के तरफ लेकर जा सकती है. जी हां भारतीय जनता पार्टी का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह कभी भी ऐसे नेताओं को मुख्यमंत्री नहीं बनाती है, जो हाईकमान के फैसला लेने से पहले बयानबाजी कर दबाव बनाते हैं.

आपको बता दें, BJP के पास मुख्यमंत्री बनाने के लिए कई बड़े चेहरे है जैसे राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी. जी हां सीएम नायब सिंह सैनी के अगुआई में पार्टी ने यह चुनाव लड़ा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी की जीत होने पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सबसे मजबूत दावा उन्हीं का हो सकता हैं.

मीडिया के सामने भावुक हुए अनिल विज

आपको बता दें, एक तरफ जहां परिणाम आने के कगार पर है वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए अनिल विज भावुक हो गए और बहुत बड़ा बयान दे दिए. उन्होंने भावना में बहकर जीत से पहले से हाईकमान से मुख्यमंत्री बनने का इच्छा सामने रख दिया है. उनका यह अचानक से ऐसा बयान देना उनके लिए आगे खतरा का रूप ले सकता है.

ELECTION COMMISSION 1

बात करें अभी चुनाव परिणाम की तो अभी भी गिनती जारी है. लेकिन बीजेपी के आगे कांग्रेस फीका पड़ता हुआ दिख रहा है. चुनाव आयोग की रिपॉर्ट के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस पहले 65 से अधिक सीटों पर बढ़त बना रही थी लेकिन अब घटकर 34 सीटों पर आ गई है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights