Thursday, January 2, 2025

Hetero Patterned Superfecundation: बेड न्यूज़ के ट्रेलर में नेटीज़न्स काफी उत्सुक नज़र आ रहे है, जानिए आखिर क्या है हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

Hetero Patterned Superfecundation: हाल ही में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विरकर के नयी मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसके बाद से ये तीनों काफी चर्चे में हैं. इस फिल्म में हमें एक और चीज़ देखने को मिली है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. इसमें हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन का असामान्य मामला दर्शाया गया है. जिसके बारे में हम और विस्तारित रूप से जानेंगे.

WhatsApp Image 2024 07 16 at 12.08.02 AM

अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही विक्की कौशल , तृप्ति डिमरी और एमी विरकर लोगो की नज़रो में बने हुए हैं. अगर हम ट्रेलर की शुरुआत की बात करें तो वो तृप्ति से होती है जहाँ वो गर्भवती होने के बाद से चिंतित नज़र आती है, ऐसा इसलिए क्यूंकि, वो इस बच्चे के पिता के बारे में पता लगाना चाहती है और पता लगाने के लिए वो पितृत्व परीक्षण [paternity test] करवाती है.

जिसके बाद रिपोर्ट में पता लगता है की विक्की कौशल और एमी विरकर दोनों ही उसके पिता हैं. यह पता लगने के बाद वो और भी ज्यादा घबरा और परेशान हो जाती है और डॉक्टर बताते हैं की यह एक Hetero Patterned Superfecundation का मामला है जो बहुत असामान्य है. ऐसा शब्द पहली बार सुन कर इंटरनेट के ऑनलाइन समुदाय में एक सक्रिय भागीदार निभाने वाले लोग या जिनको हम नेटीज़न्स भी कहते है वे इसके बारे में जानने के लिए और भी ज़्यादा दिलचस्पी लेने लगे.

क्या है हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन ?

यह स्थिति बहुत ही असामान्य है जो की एक प्रकार की अंतक्रिया है जिसमें एक ही मासिक धर्म चक्र से दो अंडे अलग─अलग संभोग क्रियाओं द्वारा निषेचित हो जाते है. जब कोई व्यक्ति दो अलग–अलग लोगों के साथ संभोग करता है तो दो अंडाणु दो भिन्न–भिन्न शुक्राणु द्वारा निषेचित होते हैं, जिसके कारणवश ये समस्या उत्त्पन होती है.

Hetero Patterned Superfecundation बहुत ही असामान्य स्थिति है और आज तक पूरी दुनियाभर ऐसे केवल 19 मामले ही सामने आये हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें तो गायों में इस स्थिति की संभावना अधिक होती है. मनुष्य की तुलना में अगर Hetero Patterned Superfecundation गायों में देखा जाये तो ये बहुत स्वाभाविक और अक्सर होता है क्यूंकि गायें इंसानो की तरह एकरस नहीं होती है. मनुष्यों में यह तब संभव है जब कम समय के भीतर दो अलग–अलग लोगो के साथ यौन संबंध बनाया जाएं. जब दो अलग–अलग अंडो को एक ही शुक्राणु द्वारा निषेचित किया जाएं तो जुड़वाँ बच्चे पैदा होते हैं और वो जुड़वाँ सौतेले भाई–बहन माँ को अलग करते है पिता को नहीं.

शुक्राणु कोशिका किसी महिला के शरीर में लगभग पांच दिनों तक जीवित रहती है. डिंबोत्सर्जन के पश्चात करीब दो दिनों तक अंडाणु जीवित रहता है. उसके बाद वह टूटना शुरू हो जाता है. इसके कुछ घण्टे या फिर कुछ दिनों में Hetero Patterned Superfecundation होने की आशंका है.

Hetero Patterned Superfecundation से बचने के कुछ तरीके;

* एक ही पार्टनर के साथ यौन संबंध बनायें.

* अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए कोंडम का इस्तेमाल अवश्य करें.

* ऐसी स्तिथि में आप डॉक्टर से सलहा मशवरा कर गर्भनिरोधक दवाइयों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

* यौन शिक्षा की जानकारी लीजिए ताकि सही यौन संबंध बनाने से पहले आपके पास सटीक जानकारी हो.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights