Hidden Camera in Girls Hostel: आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है. एक इंजीनियरिंग कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल से 300 फोटोस वीडियो लीक हो गई है. मामला सामने आने के बाद पुरे गर्ल्स हॉस्टल में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल की सारी लड़कियां प्रदर्शन पर उतर गई हैं.
दरअसल यह मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज(Gudlavaleru Engineering College) का है.जहा गुरुवार शाम कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम (टॉयलेट) में हिडन कैमरा मिला है. बताया जा रहा है कि इस कैमरे के जरिए रिकॉर्ड हुए कुछ वीडियोस को बेच दिया गया है. खबर मिलते ही छात्राओं ने इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
ये पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने ब्वॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. विजय बीटेक के लास्ट ईयर का छात्र है.बता दें, गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम से 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियोज लीक हो गए थे और कुछ छात्रों ने ये वीडियोज विजय से खरीदे थे. जिसके कारण विजय का लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है.