Himachal Bandh: शांति की तालश में सभी पहाड़ों के तरफ रुख करते है. जिसमे हिमाचल प्रदेश सबसे पहले पर आता है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बहुत बड़ा एक्शन लिया जो कि हिन्दू संगठनों(Hindu Organization) को पसंद नहीं आया, और आज 14 सितम्बर को हिमाचल बंद (Himachal Bandh) का आह्वान किया है.
दरअसल आज 14 सितम्बर को सिर्फ दो घंटे के लिए ही हिंदू संगठनों द्वारा हिमाचल बंद का आह्वान किया गया है. यह आह्वान हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम (Kamal Gautam) ने किया है. उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह 14 सितम्बर को मात्र दो घंटे के लिए यानी 10 बजे से 1.30 बजे तक दुकानों को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराये. उन्होंने यह भी कहा कि, “व्यापारियों द्वारा प्रशासन को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदुओं के साथ किसी तरीके से अगर द्वेषपूर्ण व्यवहार होगा तो इसे हिंदू सहन नहीं करेगा.”
आखिर क्यों हुआ “Himachal Bandh” का आह्वान
दरअसल कुछ दिन पहले 11 सितम्बर की सुबह संजौली में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और हालात को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने धारा 163 को लागू कर दिया था. इस धारा के मुताबिक, एक स्थान पर 5 या 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. हालांकि धारा 163 लागू होने के बाद भी यहां भारी संख्या में लोग जुटे और संजौली में जमकर प्रदर्शन किए.
प्रदर्शन के दौरान ढली टनल से बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी संजौली की ओर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठी चार्ज की और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. मामला यही शांत नहीं हुआ, पुलिस को लाठी चार्ज करता देख प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.