Monday, September 9, 2024

Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल में बादल फटने से 100 से ज्यादा लोगों ने गवाई जान,74,861.99 लाख सरकारी संपत्ती का हुआ नुक्सान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Himachal Pradesh Disaster: आए दिन आज-कल कहीं न कहीं बादल फटने की खबरें सामने आ रहीं हैं. वहीं इस बार फिर से हिमाचल से बादल फटने (Himachal Pradesh Disaster) की खबर सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि हिमाचल में तीन बार बादल फटा है जिसमें लोगों को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा, तो वहीं इस घटना की चपेट में आए हुए 100 से अधिक लोगों की जान भी चली गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आए दिन बादल फटने की सूचना सामने आती रहती हैं. इस बार मानसून हिमाचल प्रदेश के लिए कहर बनकर आया है. एक तरफ जहां बारिश कई इलाकों में खूब तबाही मचा रही है तो वहीं कई जगहों पर बादल फटने की खबरें सामने आ रहीं हैं. जिसमें कई लोगों ने अपने सगे संबंधियों को खो दिया हैं तो वहीं कई लोगों को काफी धन संपत्ती का नुकसान भी उठाना पड़ा है. इस बारिश में कई लोगों के घर भी पानी में रिले चले गए.

सरकारी संपत्ति और निजी संपत्ति का हुआ इतना नुकसान

बात करें सरकारी संपत्ती कि तो भारी बारिश के चलते सरकार की अब तक 74,861.99 लाख रुपये की हानि हो चुकी है और वहीं निजी संपत्ति की बात करें तो अब तक 521.563 लाख रुपये कि निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है. इसमें ज्यादा नुकसान तब हुआ जब 1 अगस्त को तीन जगह बादल फटा था.

इन विभागों को हुआ इतना नुकसान

अगर बात करें कि किस विभाग को कितना नुकसान हुआ है तो बारिश और बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में जहां बागवानी विभाग को 13995.835 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, तो वहीं कृषि विभाग को 132.64 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा, जल शक्ति विभाग को 28521.99 लाख रुपये का हुआ, तो वहीं लोक निर्माण विभाग को 31226.63 लाख रुपये का और ऊर्जा विभाग को 28.46 लाख रुपये की हानि हुई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 6 अगस्त की बारिश के चलते 170 लोगों ने जान गवाई हैं और जिनमें से 93 लोगों ने अपनी जान सड़क दुर्घटना में गवाई है. मानसून के चलते हो रहीं तरह-तरह की दुर्घटना में अब तक 50 लोग लापता हैं उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन खोज बीन चालू है.

अभी तक 37 बादल फटे और हुई फ्लैश फ्लड की घटना

अभी तक हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना की बात करें तो 27 जून से और अब तक बीच 37 बादल फटे हैं और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 83 मकान बारिश के दौरान पानी में समा गए और एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी. इस घटना में 38 घरों को आंशिक तौर पर हानि हुई. इसके अलावा 23 पशुघर बर्बाद हो गए और 56 पशु, और 14 दुकाने इस तबाही के चपेट में आई हैं. अगर बात करें भूस्खलन कि तो 27 जून से लेकर 6 अगस्त तक के बीच में 18 भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हुए

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights