Thursday, January 2, 2025

Hina Khan Health Update: हिना खान ने मुंडवाए अपने सारे बाल, की स्किनकेयर ब्रांड कि प्रमोशन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Hina Khan Health Update: फिल्म जगत की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हैं. वो अपने खराब तबियत (Hina Khan Health Update) को लेकर अक्सर मीडिया व सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं और अपनी हेल्थ अपडेट की वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इन दिनों उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सारे बालों को मुड़वा दिया है और काले कलर की टॉपी लगा कर एक स्किनकेयर ब्रांड की प्रमोंशन करती हुई नजर आ रहीं हैं.

आपको बता दें कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को आज कौन नहीं जानता हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से लोगों में जो पहचान बनाई हैं वो आज भी बरकरार हैं. टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया हैं वो एक अकेली लड़की के लिए हासिल करना काफी मुश्किल है लेकिन उन्होंने उस मुश्किल को आसान बनाकर वो मुकाम हासिल किया हैं.

इन दिनों की बात करें तो वो अपने ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Health Update) को लेकर मीडिया में बनी हुई हैं.वो अपनी तबियत की अपडेट अपने फैंस के साथ वीडियो के जरिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि हिना खान ने पहले अपने तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर की वजह से उन्हें अपने बालों को छोटा कराना पड़ा था और अब उन्हें कैंसर को लेकर अपने सारे बालों को मुड़वाना पड़ा.

जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो एक स्किनकेयर ब्रांड का प्रामोशन करती हुई नजर आ रहीं हैं. बता दें कि हिना खान भले ही इस जान लेवा कैंसर जैसी बीमरी से गुजर रहीं हैं लेकिन उन्होंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी, वो हर स्थिति का हसकर और डटकर सामना कर रहीं हैं. जिसकी तारीफें उनके फैंस से लगा कर टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों तक हर कोई कर रहा है.

हिना खान ने मुंडवा दिए अपने पूरे सर के बाल

हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से काफी मीडिया की लाइम लाइन में बनी रहती हैं. उन्हें अभी कुछ दिन पहले ही जानलेवा कैंसर जैसी बीमारी की कारण से अपने बालों को छोटा करवाना पड़ा था और अब उन्हें कैंसर (Hina Khan Health Update) के कारण अपने सारे बालों को मुड़वाना पड़ा. जिसे उन्होंने अपनी एक नई वीडियो में शेयर कर दिखाया. इस वीडियो में वो अपने रेगुलर स्किनकेयर रूटीन को अपने फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. जिसके दौरान उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई हैं और काले कलर की टॉपी लगाई हुई है.

टीवी एक्ट्रेस और उनके फैंस ने दिए ये कमेंट

हिना खान की इस वीडियो को देखकर टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक सभी ने इनके इस हिम्मत की तारीफें कर रहें हैं और उनकी वीडियो पर अपने-अपने कमेंटस भी शेयर दे रहें हैं, टीवी एक्टर नकुल मेहता ने हिना खान के लिए ‘चैंपियन’ शब्द लिखा हैं तो वहीं फेमस टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने उनकी इस वीडियो पर ताली बजाने की इमोजी पोस्ट कि,तो वहीं हिना के एक फैंन ने लिखा कि, वह बिना बालों के भी काफी सुंदर लग रही है’, दूसरे ने लिखा- ‘शेरनी’.

इससे पहले भी हिना खान ने कई सारी पोस्ट कि थी और उन पोस्टों में उन्होंने एक काफी इमोशनल पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके नीचे उन्होंने अपनी दर्द (Hina Khan Health Update) भरी हालत को बयां करते हुए केप्शन भी लिखा था. कि ‘लगातार दर्द में हूं… हां लगातार, हर एक सेकंड… हो सकता है इंसान हंस रहा है, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो. हो सकता है इंसान ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो.’

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights