GBN24 अमरेंद्र जायसवाल:
निर्मली (सुपौल) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा को नॉटंकी करार देते हुए विक्रांत कुमार ने कहा कि बिहार में फर्जी शराबबंदी लागू है , गॉव – गली चौक पे हर रोज शराब मिलता है ,फिर ये कैसा शराबबंदी । बिहार में शराब बंदी का नाटक कर मुख्य मंत्री अपने पीठ थपथपाने पे लगें हुए है , आये दिन लोग जहरीला शराब पी कर मर रहे हैं ,
बिहार को समाज सुधार यात्रा नही बदहाल शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार यात्रा की जरूरत है । आज बिहार में शिक्षा की व्यवस्था दयनीय है , बच्चों को बेहतर शिक्षा नही मिलने के कारण भटक रहे हैं , वर्तमान समय मे बेहतर स्वास्थ्य , व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र पे बहाल होना चाहिए । ताकि लोगो को सही इलाज मिल सके ,
मुख्यमंत्री को इसके लिए प्रत्येक जिला में शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार यात्रा पे निकलना चाहिए । ताकि बेहतर शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके । वहीं शराब बंदी के लिये बिहार के गॉव घर नही बिहार को बॉर्डर को टाइट करने की जरूरत हैं । ताकि अन्य राज्य से आने वाला शराब पे रोक लग सके ।