मुज़फ़्फ़रपुर जिले में अब भी लगातार कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा ने बड़ी रफ्तार पकड़ लिया, अब तो जिले में कोरोना संक्रमण ने कई डॉक्टर सहित 250 से अधिक लोगों को अपने चपेट में ले रखा है, महज 1 सप्ताह के अंदर एक केस से अचानक सैंकड़ों केस हो गया । वहीं अगर सीएस की माने तो जिले में कई डॉक्टर, एएनएम की कई छात्रा सहित 123 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 270 हो गयी है