फिरोजपुर (वरिंदर मेहता) :
फिरोजपुर में रैली करने आ रहे PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक से केंद्र और पंजाब सरकार के बीच टकराव की संभावना बढ़ गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बठिंडा एयरपोर्ट पर PM ने अफसरों से कहा कि अपने CM को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया।
वहीं सूत्रों के अनुसार,
पंजाब सरकार ने फिरोजपुर और फरीदकोट के SSP निलंबित कर दिए हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांग ली है। इसके अलावा भाजपा प्रधान जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पंजाब सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं ।