न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Hurun Rich List 2024: भारत के 334 अरबपतियों की Hurun Rich List जारी हो गयी है, जिसमें गौतम अडानी 1 नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 2 नंबर पर आ गये हैं.
भारत के 334 अरबपतियों की Hurun Rich List जारी हुई है, जिसमें गौतम अडानी अब टॉप पर पहुंच गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 2 नंबर पर पहुंच गए हैं. यानी की अब Hurun Rich List में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. इसके बाद नम्बर 2 पर मुकेश अंबानी और तीसरे नंबर पर शिव नादर हैं. बता दें कि पहली बार Hurun Rich List 2024 में 300 से ज्यादा भारतीय अरबपति शामिल किए गए हैं. दरअसल यह 13 साल पहले जारी हुई लिस्ट से 6 गुना ज्यादा है.
Hurun Rich List 2024 में भारत की बड़ी उछाल देखने को मिली है. इस लिस्ट में अब 1,500 से अधिक व्यक्तियों की कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ या उससे भी अधिक है. यह उछाल सात साल पहले की तुलना में 150% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. हुरुन इंडिया ने कुल 1,539 अति-धनवान व्यक्तियों को लिस्ट किया है, जो पिछले साल की तुलना में 220 की उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दर्शाता है.
लिस्ट में पहली बार शामिल हुए इतने लोग
Hurun Rich List 2024 में 1500 से ज्यादा लोग पहली बार शामिल हुए हैं, जो पिछले पांच सालों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी पर है. इन लोगों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
कैसे बढ़ी अडानी की संपत्ति?
दरअसल अडानी की संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी पिछले साल के अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत में हुई तेज बढ़ोतरी को माना गया है. उदाहरण के लिए, अडानी पोर्ट्स ने 98% की ग्रोथ दर्ज की, जो बढ़ी हुई परिचालन क्षमता और अतिरिक्त बंदरगाहों और कंटेनर टर्मिनलों के आगामी अधिग्रहण से प्रेरित हुई थी. वहीं एनर्जी सेक्टर की कंपनियों अडानी एनर्जी, अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर के शेयरों में करीब 76 फीसदी की उछाल देखने को भी मिली है.
कितनी संपत्ति के मालिक है मुकेश अंबानी?
बता दें कि गौतम अडानी के बाद इस लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,14,700 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 25% की ग्रोथ के साथ है. तीसरे स्थान पर HCL के संस्थापक शिव नादर और उनका परिवार सम्लित है, जिनकी कुल संपत्ति 314,000 करोड़ रुपये की बताई गयी है. इसके बाद फेमस वैक्सीन टाइकून साइरस एस पूनावाला 289,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता भी लिस्ट में शामिल
Hurun Rich List 2024 में फेमस बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी है, जिनकी उम्र 58 साल और उनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये बताई गई है. खान की संपत्ति मुख्य रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में उनके निवेश से आती है. इनके बाद Hurun Rich List 2024 में जूही चावला और उनका परिवार, ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन शामिल हैं.