IC 814- The Kandahar Hijack: ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बवाल अब सरकार तक पहुंच गया है. 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स(Netflix) पर रिलीज हुई ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज विवादों से घिरी हुई है. इस सीरीज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने और हिन्दू भगवान को टारगेट करने का आरोप लगा रहे है. यह आरोप प्रत्यारोप इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह मामला सरकार तक पहुंच गया, जिसके बाद सरकार ने एक एहम फैसला लिया है.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल
दरअसल ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज 29 अगस्त को रिलीज हुई. जिसमे इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 की हाईजैकिंग की स्टोरी दिखाई गई थी. साल 1999, 24 दिसंबर को यह कैसे हाइजैक हुआ था. सीरीज को देख सभी लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाने लगे. जिसमे एक आरोप यह भी था कि इस सीरीज में हाइजैकर्स के नाम “शंकर” और “भोला” बताया गया, जो की गलत है दर्शकों से असल आतंकवादियों की छपाया जा रहा और इस्लामी चरमपंथी ग्रुप्स के साथ उनके जुड़ाव को नहीं दिखाया जा रहा है.
IC 814- The Kandahar Hijack को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
पब्लिक द्वारा इस सीरीज के जरिये फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने और दर्शकों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया. जी हाँ कॉन्ट्रोवर्सी को देख आईबी मिनिस्ट्री ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल(Monica Shergill) से मुलाकात की. आईबी सचिव संजय जाजू (IB Secretary Sanjay Jaju) से मुलाकात के दौरान मोनिका शेरगिल ने 40 मिनट तक अपनी बात रखने की पूरी कोशिश की. इस दौरान आईबी सचिव संजय जाजू ने वेब सीरीज में आतंकवादियों के चित्रण पर चिंता जताते हुए कहा, किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है.
इस बैठक के बाद फैसला लिया गया कि हाईजैकर्स के असली और कोड नामों को शो के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा. जिससे अब किसी भी दर्शक को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी, साथ ही उन्हें सच से रूबरू करवाया जाएगा.
नेटफ्लिक्स ने करवाया प्रेस कॉन्फ्रेंस
नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाया जिसमे नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल के दिल्ली में होने के चलते वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उसके मंच पर अनुभव सिन्हा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, नसरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, मनोज पाहवा, पूजा गौर और शो के प्रोड्यूसर्स मौजूद हैं.
इस दौरान नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड ने कहा- ‘सीरीज में कोड नाम असल घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं. भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन को शोकेस करने के लिए कमिटेड हैं.’