Wednesday, January 22, 2025

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बजट से ही ICC ने कर दिया साफ, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी ICC द्वारा सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, अगले साल ये टूर्नामेंट पाकिस्तान(Pakistan) में आयोजित होने वाला है जिसको लेकर ICC ने बजट को मंजूरी दे दी है. लेकिन इस बजट के दौरान ICC ने यह भी साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम(Indian team) इस टूर्नामेंट को पकिस्तान में ना खेल कर कहीं और खेलेगी.

दरअसल अगले साल फरवरी में शुरू हो रहा ICC Champions Trophy 2025 को लेकर एक- एक जानकारी धीरे धीरे सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट श्रीलंका या फिर कहीं और खेलेगी? इस सवाल का जवाब अब ICC द्वारा बजट के साथ साफ़ हो गया है.

ICC approved a budget of approximately $65 million at its AGM for Champions Trophy 2025. [Cricbuzz]

– This budget includes the costs associated with staging a few matches outside of Pakistan if India declines to travel. pic.twitter.com/KOMc1YOpmJ— RANJAY RAJ ANUGRAH (@RAnugrah707) August 3, 2024

बता दें, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 65 मिलियन डॉलर के इस भरी भरकम बजट को मंजूरी दे दी है. इस बजट में पाकिस्तान के बाहर कुछ खेलों के आयोजन से जुड़ी लागतें भी शामिल हैं. इससे माना जा रहा है कि भारतीय टीम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब भारतीय टीम अपने सारे मैच पाकिस्तान में नहीं किसी और देश में खेल सकती है.

जानकारी के लिए बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी और देश में ये खेल रही है. क्योंकि ऐसा पिछले साल एशिया कप के दौरान हुआ था जब, भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा न करते हुए अपने सारे मैच श्रीलंका में खेला था.

ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत

पाकिस्तान द्वारा तैयार किये गए चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट के अनुसार, ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत फरवरी में होगी. जिसमे पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. तो वहीं दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बिच 20 फरवरी को होगा. अगर बात करें इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच की तो वह 9 मार्च को होगा.

INDIA VS BANGLADESH

तो वहीं अब ICC का अगला फैसला जल्द ही सामने आने वाला है जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव किया था. अब जल्द ही ICC इसपर फैसला लेगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights