न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
(Stomach TB) जो की एक गंभीर बीमारी है, यह संक्रमित करती है हमारे पेट की परत को, दरअसल हमारे पेट को प्रभावित करने वाला, बजाय हमारे फेफड़ों को प्रभावित करने के यह क्षय रोग यानि (TB) का ही एक प्रकार है, Stomach TB के जो शरुआती लक्षण होते हैं वो ज्यादातर हलके होते हैं, यानि आपको ऐसा लगेगा की शायद ये साधारण बीमारी के लक्षण है और कुछ दिन में सही हो जायेंगे, क्यूंकि इसके लक्षण कुछ बिमारियों के जैसे ही होते हैं. जिस वजह से लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं.
आज हम आपको यहां Stomach TB के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं –
1. अगर बात करें Stomach TB के पहले लक्षण की तो इसका पहला लक्षण है बुखार का आना, अगर आपके पेट में बुखार है तो ये TB का एक आम और मामूली लक्षण हैं, जो की ज्यादातर शाम को होना शरू हो जाता है और पूरी रात भर रहता है. लेकिन लोग इसे आम बुखार समझकर नज़रअंदाज करते हैं.
2. अगर बात करें इसके दूसरे लक्षण की तो वो है पेट में दर्द का होना, यानी Abdominal pain, इसे भी पेट में TB होने का एक आम लक्षण माना जाता है. बतादें की पेट के किसी भी हिस्से में आपको इससे दर्द हो सकता है, कभी ये दर्द कम होता है और कभी ज्यादा होता है, और खासकर ये दर्द खाना खाने के बाद बढ़ थोड़ा जायदा बढ़ जाता है।
3. बात करें इसके तीसरे लक्षण की तो Stomach TB के शुरूआती लक्षणों में से एक है गैस का होना, पेट फूलना और पेट में सूजन का हो जाना, ये भी आम और सामान्य लक्षणों में से एक लक्षण है. और इसे भी लोग सामान्य चीज छोड़कर इसपर ध्यान नहीं देते हैं.
4. अब अगर बात करें इसके चौथे लक्षण की तो वो है आपके वजन का कम होना यानी (Weight loss). Stomach TB के शुरुआती लक्षणों में से एक है वजन का अचानक कम होना और भूख न लगना। जिसे अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं. लोगों ऐसा लगता है की शायद कम खाने की वजह से उनका वजन कम हो रहा है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है.
5. और बात करें इसके पाँचवे लक्षण की तो यदि आपको थोड़ा सा काम करते ही थकान हो जाती है, साथ ही आपके शरीर में कमजोरी आने लगती है, तो ये भी Stomach TB के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं. जिसपर आपको ध्यान देना चाहिए।
6. साथ ही अगर आपको रात को सोते समय काफी ज्यादा पसीने आने लगते हैं जिससे आपको परेशानी होती हैन तो भी आपको सावधान होने की जरुरत है, क्यूंकि ये भी Stomach TB का एक लक्षण है, लेकिन लोग इसे ये सोचकर नज़रअंदाज कर देते हैं की शायद ये गर्मी लगने की वजह से हो सकता है. हालांकि कई बार ये गर्मी की वजह से ही होता है, लेकिन अगर आपको बार-बार ऐसा होता है तो आपको इस पर तुरंत किसी डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए और इस समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए।
7.बात करें इसके छटवे लक्षण की तो अगर आपकी भूक कभी धीरे-धीरे कम होने लग जाये, और थोड़ा सा खाने के बाद ही आपका पेट भरने लगे, तो ये भी Stomach TB का शुरूआती लक्षण हो सकता है.
8. और अगर आपको कुछ भी खाकर कब्ज और दस्त की शिकायत होती है, तो ये भी Stomach TB का एक शुरूआती लक्षण हो सकता है. तो इसे बिलकुल भी नज़रअंदाज न करें।
तो कोशिश करें की जैसे ही आपको ये लक्षण आपके शरीर में दिखने लगें तो समझ जाना की आपके शरीर में Stomach TB का खतरा बढ़ रहा है, और ऐसे में ये ज़रूरी है की आप इसका समय पर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इलाज करवाएं, वरना ये आगे चलकर आपको नुक्सान पहुँचा सकता है।