Wednesday, January 22, 2025

IND vs NZ 1st Test match: बारिश से धुला भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच, फैंस ने BCCI को किया जमकर ट्रोल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

IND vs NZ 1st Test match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (16 अक्टूबर) को तीन टेस्ट मैचों का मुकाबला बेंगलुरु में होने वाला था. लेकिन बारिश के कारण पहले ही दिन का मैच पूरी तरह से धो उठा, लेकिन हद तो यहां हुई, जब फैंस को यह पता चला कि मैच का टॉस भी नहीं हो पाया था. अब ये बात मिम्स पर खूब वायरल हो रही, जिसे लेकर फैंस BCCI को जम कर ट्रोल कर रहे है.

दरसअल भारत और न्यूजीलैंड(IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज (16 अक्टूबर) बेंगलुरु से शुरू होने वाला था. लेकिन बारिश हो जाने की वजह से पूरा मैच धो उठा. और इतना ही नहीं बारिश का कहर इस कदर था की मैच का टॉस भी नहीं हो पाया. अब मैच कल (17 अक्टूबर) को सुबह सवा नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ग्राउंड में बाढ़ के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गयी है. जिसे लेकर फैंस BCCI को जमकर ट्रोल कर रहे है. लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मजे लिए. यूजर्स ने कहा कि आख‍िरकार BCCI पहले से ऐसी वेन्यू क्यों चुनता है, जहां बार‍िश होने की संभावना रहती है.

Day 1 washed out in Bengaluru ☔️

No play possible after consistent rain fell throughout the day. The teams will return tomorrow for a slightly earlier start time of 9:15am local time 🏏 #INDvNZ #CricketNation
📸 BCCI pic.twitter.com/P8ifljn0EY— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 16, 2024

हलाकि, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का बांग्लादेश संग कानपुर टेस्ट भी बार‍िश के लपेटे में आया था. लेकिन उस मुकाबले में टीम के बैटर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और आखिरी के 2 दिनों में पूरा मैच का नक्शा ही बदल कर अपने नाम कर लिया था.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights