Thursday, December 26, 2024

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ मुकाबले से बाहर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को सभी की उम्मीद से बिल्कुल उलट 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब टीम को बड़ा झटका लगा है और स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि टीम इंडिया को पहले मैच में जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा, उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. भारतीय टीम इस मैच की पहली पारी में मात्र 46 रनों पर सिमट गई थी. ऐसे में अब टीम इंडिया पर दूसरे मैच में वापसी करने का दबाव है और अगर इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो टीम इंडिया सीरीज में हार जायेगी।

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 4 4

दूसरे मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया का नहीं बल्कि न्यूजीलैंड का खिलाड़ी है. बता दें कि कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट की वजह से दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं. उनकी ग्रोइन इंजरी अभी तक ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से वे दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.

Squad News | Kane Williamson will not be available for the BLACKCAPS second Test match against India, as he continues his rehabilitation from a groin strain 🏏 #INDvNZ https://t.co/IE0uoYPZWt— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 22, 2024

विलयम्सन पहले मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे और अब दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं. कीवी टीम के लिए अब यह बड़ा झटका है क्योंकि भले ही उन्होंने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है लेकिन दूसरे मैच में उनकी कमी खल सकती है. विलियम्सन तीसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पुणे में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी और दोनों टीमों बीच यह मैच पुणे के महारष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन(Maharashtra Cricket Association) में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights