न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
India China Agreement: कई सालों से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी सैन्य गतिरोध अब खत्म होती दिखाई दे रही है. चीन ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध समाप्त करने के लिए चीन का भारत के साथ समझौता हो चूका है. सीमा गश्त पर विवादित क्षेत्रों में चीन व भारत के बीच समझौते के बारे में पूछे जाने पर जवाब देते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान (Lin Jian) ने हाल ही में हुए समझौते की पुष्टि की है.
उन्होंने यह कहा है कि सीमा से संबंधित मुद्दों के बारे में चीन तथा भारत ने कूटनीतिक एवं सैन्य चैनलों के जरिए संचार बनाए हुए हैं. चीन की ओर से समझौते की पुष्टि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आरंभ होने से ठीक पहले हुई है.
दोनों पक्ष इस समाधान पर पहुंचे
लिन जियान ने आगे कहा कि वर्तमान में, भारत-चीन मामलों को लेकर दोनों देश एक समाधान पर पहुंच चुके हैं और इस समाधान को चीन सकारात्मक रूप से देखता है. उन्होंने आगे कहा कि चीन (India China Agreement) अगले चरण में, काफी प्रभावी ढंग से समाधान योजना को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करने वाला है.
China confirms it has reached agreement with India to end standoff between two armies in eastern Ladakh— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2024
दोनों ओर से हुई थी सेना की तैनाती
भारत और चीन दोनों की ओर से पूर्वी लद्दाख में LAC पर काफी भारी तादात में सेना की तैनाती हुई थी. इसको लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने सोमवार को यह बात कही थी कि हाल में हुए इस समझौते (India China Agreement) से दोनों ही देशों के बीच अब डिसइंगेजमेंट हो रहा है और उन सभी मुद्दों का समाधान हो रहा है जो इन इलाकों में वर्ष 2020 में पैदा हुए थे. भारत-चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख के गलवान में वर्ष 2020 में झड़प हुई थी. इस झड़प में दोनों ही देशों की सेनाओं को काफी बड़ी क्षति हुई थी.