न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
India-China border Clashes Tension: काफी समय से सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद होते रहते हैं. साल 2020 के दौरान पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना अब आमने-सामने आ चुकी है. ऐसे में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी.
इस झड़प (India-China border Clashes Tension) के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच सीमा को लेकर जो बढ़ते तनाव थे उन्हें कम करने के लिए बातचीत की बैठक भी होती रही है. वहीं इन बैठकों का शुरू से एक ही मकसद रहा है वो है र्वी भारतीय सेना व चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानि (पीएलए) के बीच लद्दाख में तनाव को कम किया जा सके.
LAC विवाद पर किए गए बहुत-से दावे
आपको बतादें कि इन सब के बीच ये दावा गया है कि फिर से पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी जवानों से झड़प हो चुकी है. इसके अलावा दावा ये भी किया गया है कि लगातार LAC पर माहौल बिगड़ता जा रहा है. साथ ही दोनों सैनिकों के बीच में झड़प हो चुकी है, जिसकी वजह से सीमा पर और भी ज्यादा तनाव (India-China border Clashes Tension) बढ़ गया है. लेकिन, भारतीय सेना की ओर से अब इस पूरे मामले को लेकर एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस ने इन सभी चर्चाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाया है.
भारतीय सेना ने सीमा विवाद को लेकर क्या कहा?
अफवाहों से बचें#Fake messages are being circulated on Social Media about Skirmishes between Indian Army & PLA Soldiers today.
The news is incorrect and no such incident has taken place.
Request guard against misinformation and #Fake messages.#IndianArmy@DefenceMinIndia… pic.twitter.com/lR3sP9Jawr— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 12, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय सेना की ओर से एक पोस्ट किया गया है. जिसमें चीन के कुछ सैनिकों के साथ पूर्वी लद्दाख में टकराव की सभी खबरों को बिलकुल फर्जी बताया गया है. इस दौरान सेना ने यह साफ कर दिया है कि इस तरीके की कोई भी घटना सीमा पर नहीं हुई है. सेना ने आगे कहा है कि अफवाहों (India-China border Clashes Tension) से सभी लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई घटना इस वक्त सामने नहीं आई है.
आखिर ये अफवाह कैसे फैली?
जानकारी के मुताबिक, कई यूजर्स ने एक्स पर ये पोस्ट किया कि भारतीय सेना और पीएलए के जवानों के बीच पूर्वी लद्दाख के बुर्त्से इलाके में झड़प हुई है. ऐसे में ये दावा किया गया है कि झड़प की जो घटना थी वो लद्दाख के पिलर प्वाइंट 12 पर हुई है. साथ ही ये भी दवा किया गया कि चीन और गढ़वाल के 14 सैनिक इस झड़प में शामिल थे. लेकिन जब ये अफवाह (India-China border Clashes Tension) काफी तेजी के साथ फैलने लगी तो सेना की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया.