न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
India Hypersonic Missile Development: आजकल भारत हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है. एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादा लंबी दूरी के रॉकेट, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को सेना अब अपने बेड़े में शामिल करने वाली है. इनमें आते हैं 400 किमी व 2,000 किमी रेंज वाली निर्भय मिसाइल, साथ ही प्रलय जैसी कुछ बैलिस्टिक मिसाइलें.
![India Hypersonic Missile Development: हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है भारत, सेना में शामिल होंगे यह रॉकेट, जानिए क्या है प्लान 1 rocket](https://gbn24.com/wp-content/uploads/2024/09/rocket.jpg)
सेना में शामिल होंगी यह रॉकेट और मिसाइलें
रिपोर्टस के अनुसार भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के महानिदेशक यानि लेफ्टिनेंट जनरल ए कुमार ने यह बताया है कि लंबी दूरी के रॉकेटों पर भी अब हमारी सेना ध्यान दे रही है, इसके अलावा आने वाले वक्त में स्वदेशी पिनाका रॉकेटों (India Hypersonic Missile Development) की रेंज को लगभग 300 किलोमीटर तक और ज्यादा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. अधिकारी ने आगे बताया है कि निर्भय मिसाइल और प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल हासिल करने के लिए भारतीय सेना को रक्षा अधिग्रहण परिषद से मंजूरी मिल चुकी है.
![India Hypersonic Missile Development: हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है भारत, सेना में शामिल होंगे यह रॉकेट, जानिए क्या है प्लान 2 image 68](https://gbn24.com/wp-content/uploads/2024/09/image-68.png)
![India Hypersonic Missile Development: हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है भारत, सेना में शामिल होंगे यह रॉकेट, जानिए क्या है प्लान 2 image 68](https://gbn24.com/wp-content/uploads/2024/09/image-68.png)
हाइपरसोनिक मिसाइलें DRDO कर रहा है विकसित
आपको बता दें कि मिसाइल कार्यक्रम की सूचना देते हुए एक प्रेस वार्ता में उन्होंने यह कहा कि हाइपरसोनिक मिसाइलों को डीआरडीओ (DRDO) की ओर से विकसित (India Hypersonic Missile Development) करने का काम फिलहाल जारी है. उन्होंने ये भी बताया कि हमने प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं. इसके अलावा लोइटर म्यूनिशन, स्वार्म ड्रोन और रनवे इंडिपेंडेंट आरपीएएस को शामिल करने के लिए प्रौद्योगिकी उपकरणों व प्रशिक्षण पर काफी जोर दिया जा रहा है.
![India Hypersonic Missile Development: हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है भारत, सेना में शामिल होंगे यह रॉकेट, जानिए क्या है प्लान 3 image 66](https://gbn24.com/wp-content/uploads/2024/09/image-66.png)
![India Hypersonic Missile Development: हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित कर रहा है भारत, सेना में शामिल होंगे यह रॉकेट, जानिए क्या है प्लान 3 image 66](https://gbn24.com/wp-content/uploads/2024/09/image-66.png)
अब तक आर्टिलरी रेजिमेंट में लगभग 19 महिला अधिकारियों को कमीशन दिया जा चूका है. उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न उपकरण प्रोफाइल तथा इलाके की स्थितियों वाली इकाइयों में इन सभी महिला अधिकारियों को तैनात किया जा चूका है. उनकी क्षमताओं पर हमें पूर्ण रूप से भरोसा है साथ ही हमें इस बात का यकीन है कि अपने सेवा करियर में वे उत्कृष्टता जरूर हासिल करेंगी.