न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी (ISRO) को आज बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, इसरो ने एक हवाई विमान लॉन्च किया है, जिसे ‘पुष्पक विमान ( Pushpak Vimana )’ नाम दिया है. इस विमान को री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल के जरिए लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे एसयूवी (SUV) की तरह बनाया गया है और ये इसरो के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इसका परीक्षण शुक्रवार को सुबह 7:10 पर कर्नाटक में किया गया. इसके सफल परीक्षण के बाद ये ऑटोमैटिक तरीके से रनवे पर उतरा और इसके उतरते ही वैज्ञानिकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
बता दें कि इसरो इसके लिए कई सालों से पहले ही प्रयास कर रहा है और अब उन्हें सफलता हासिल हुई है. इससे अंतरिक्ष में किए अभियानों के लागत में काफी कमी आ सकती है. तो वहीं इस विमान का पहला परीक्षण साल 2016 में श्रीहरिकोटा में किया गया था. हालांकि, अब 2024 में उन्हें पूरी तरह से सफलता मिल चुकी है और ये भारत के लिए भी बहुत बड़ी कामयाबी है. इससे भारत को अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने की कीमतों में भी कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि ये उन्हें अंतरिक्ष में भेज कर वापस भी लौट सकता है.
अगर मौजूदा समय की बात करें तो किसी भी सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए रॉकेट का सहारा लिया जाता है और उसे दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता. इससे सरकार को भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती है. हालांकि, ये एक री-यूजबेल लॉन्च व्हीकल है, जिससे ये सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर वापस भी आ सकता है और इसका दोबारा से उपयोग भी किया जा सकता है. इसी वजह से इसे री-यूजबेल व्हीकल कहा गया है. इसकी कुछ खासियत भी हैं-
Pushpak Vimana की खासियत…
1. RLV यानी ये पुष्पक विमान भारत में निर्मित हुआ है और अब इसके बड़े वर्जन को तैयार कर उनके जरिए अंतरिक्ष तक पहुंचा जा सकता है.
2. ये विमान सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर सकता है और उन्हें छोड़कर वापस भी आ सकता है.
3. इस विमान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये किसी भी देश की जासूसी कर सकता है और उसकी महत्वपूर्ण जानकारी भारत तक पहुंचा सकता है.
4. ये एक री-यूजबेल व्हीकल है, जिससे सैटेलाइट को लॉन्च करने की कीमत में कमी आएगी.
5. पुष्पक विमान अंतरिक्ष में ही किसी दुश्मन देश की सैटेलाइट को तबाह कर सकता है.
6. इसकी लंबाई 6.5 मीटर, जबकि वजन 1.75 टन है और इसे वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से उड़ाया जाएगा.