Wednesday, October 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalIndia vs England: केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दी रोहित शर्मा...

India vs England: केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दी रोहित शर्मा और विराट कोहली की राह पर चलने की नसीहत, कहा- होना चाहिए गलती का एहसास

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। डे-नाइट टेस्ट मैच में हार के अगले दिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को रोहित शर्मा और विराट कोहली की राह पर चलने की नसीहत दी। पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए कि वह इस विकेट पर खराब खेले और उनको सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए। रोहित और विराट कोहली ने मैच के बाद माना था कि टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था और पिंक बॉल से स्पिनरों को खेलने पर मेहनत करनी होगी।

इंग्लैंड की टीम पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 112 और दूसरी इनिंग में महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पीटरसन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाज आज सुबह उठने के बाद खुद से कम से कम ईमानदार रहते हुए इस बात को माना होगा कि इस विकेट पर उनकी बल्लेबाजी काफी खराब थी? मैंने सुना है कि विराट और रोहित ने कहा कि उनकी खराब थी।’ दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 81 रन भारत के खिलाफ उनका अबतक का सबसे कम स्कोर भी रहा। इससे पहले साल 1971 में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘गेंद का टर्न होना अजीब था। पहली पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। चौंकाने वाली बात यह है कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे। टेस्ट क्रिकेट का मतलब ही अपने डिफेंस शॉट पर भरोसा करना है। बल्लेबाजों ने जज्बा नहीं दिखाया और इसी वजह से यह मैच जल्दी खत्म हो गया। बुमराह ने मुझसे कहा कि उन्हें खेलते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट सहन करना पड़ रहा है। वहीं ईशांत ने शिकायत की कि उन्हें अपने 100वें टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने को नहीं मिल रही। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया।’

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments