Wednesday, February 5, 2025

Indian Army: अब इंजीनियरिंग डिग्री वाले भी इंडियन आर्मी में कर सकते है आवेदन, जानिए कैसे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
स्नेहा श्रीवास्तव

Indian Army में इंजीनियरिंग डिग्री वालों के लिए भर्ती निकली है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
WhatsApp Image 2024 07 19 at 4.14.38 AM 1

Indian Army ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल 64वें पुरुष कोर्स और 35वें SSC टेक्निकल महिला कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर Indian Army SSC टेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, साथ ही ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की विधवाएँ Indian Army में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. यह कोर्स अप्रैल 2025 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (PCTA) में शुरू होने वाला है.

कितनी होगी भर्ती?

Indian Army का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के जरिए 379 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 350 पद SSC (टेक) पुरुषों के लिए, 29 SSC (टेक) महिलाओं के लिए और 2 रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए हैं.

Indian Army SSC Tech 2024 Recruitment: क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

जिन उम्मीदवारों ने अपनी इंजीनियरिंग डिग्री पूरी कर ली है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अपने फाइनल ईयर में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं. फाइनल ईयर में रहने वालों को 1 अप्रैल, 2025 तक सभी सेमेस्टर/सालों की मार्कशीट सहित इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट देना होगा. उन्हें प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (पीसीटीए) में ट्रैनिंग शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री मार्कशीट जमा करना चाहिए.

सभी फाइनल ईयर के उम्मीदवार जिनकी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर परीक्षा 1 अप्रैल, 2025 के बाद होने वाली है, वे इस कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “चयनित उम्मीदवारों को अंतिम योग्यता क्रम (इंजीनियरिंग स्ट्रीम-वार) में उनकी स्थिति के अनुसार उपलब्ध रिक्ति की संख्या और सभी मानदंडों को पूरा करने के लिए अधीन अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.”

आयु सीमा

एसएससी (टेक) पुरुष, महिला उम्मीदवारों के लिए, आयु 1 अप्रैल, 2025 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 1 अप्रैल, 2025 तक अधिकतम 35 वर्ष की आयु की अनुमति है.

कैसे होगा सेलेक्शन?

इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री में मिले नंबरों के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. वहीं, जान लें कि एसएसबी इंटरव्यू 5 दिन का होगा.

यह भी पढ़ें: Microsoft server down: दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, जानिए भारत में किन-किन चीजों पर पड़ा प्रभाव

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights