Wednesday, January 22, 2025

Infinix Hot 50 5G Smartphone की लाइव हुई सेल, 9000 रुपये से भी कम दाम में खरीदें 5G Smartphone

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Infinix Hot 50 5G Smartphone: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस समय नया फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको एक बार 5G स्मार्टफोन चेक करने जाना चाहिए, क्यूंकि इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे. दरअसल, 10 हजार रुपये से कम कीमत पर बाजार में बहुत से ब्रांडेड फोन के ऑप्शन मिल रहे हैं. ऐसे में इनफिनिक्स का आप न्यूली लॉन्च Hot 50 5G फोन को भी चेक कर सकते हैं.
smartphoni

आपको बतादें कि बहुत से कलर ऑप्शन में इनफिनिक्स का यह फोन (Infinix Hot 50 5G Smartphone) इस वक्त मौजूद है. इसकी खास बात यह है कि 10 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर इस फोन को लाया गया है. वहीं अच्छी बात ये भी है कि फोन की पहली सेल आज लाइव हो चुकी है. फोन पर सेल में 1,000 रुपये की बचत करने का भी मौका आपको मिल रहा है. तो चलिए इनफिनिक्स फोन के स्पेक्स और कीमत आदि को लेकर डिटेल्स चेक करते हैं-

Infinix Hot 50 5G फोन स्पेक्स

color
  • डिस्प्ले: अगर बात करें इनफिनिक्स फोन के डिस्प्ले की तो बतादें, 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ ये लाया जाता है. डायनैमिक बार और 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ फोन लाया जाता है.
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ नया इनफिनिक्स फोन लाया जाता है. आप फोन गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बैटरी: कंपनी Hot 50 5G फोन (Infinix Hot 50 5G Smartphone) को 5000mAh बैटरी के साथ लाती है. 18w फास्ट चार्जिंग बैटरी को फोन सपोर्ट करता है. रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन लाया जाता है.
  • स्टोरेज और रैम: 2 वेरिएंट में नया इनफिनिक्स फोन खरीदा जा सकता है. बतादें कि फोन को 128GB स्टोरेज, 4GB रैम और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज में चेक कर सकते हैं.
  • कलर: Infinix Hot 50 5G Smartphone को Sage Green, Dreamy Purple, Vibrant Blue और Sleek Black कलर में आप खरीद सकेंगे.
  • कैमरा: कंपनी Infinix Hot 50 5G फोन को 48MP Sony IMX582 Dual AI कैमरा के साथ लाती है. 12 से अधिक कैमरा मोड फोन में मिल जाते हैं. यदि आपको फोटोग्राफी करने का शौक है तो इस फोन को आप चुन सकते है.

Infinix Hot 50 5G फोन का दाम

5g smartphone

अगर बात करें Infinix Hot 50 5G फोन के कीमत की तो इसकी जो शुरुआती कीमत है वो 9999 रुपये है.

वहीं 9,999 रुपये 4GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. और 10,999 रुपये 8GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.

Axis Bank Debit और Credit Card व Flipkart Axis Bank Credit Card पर आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा आप फोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights