न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
iPad Mini 7 Launch Update: हाल ही में Apple ने अपनी एक नई आईफोन की सीरीज को लॉन्च किया था, इस सीरीज का नाम iPhone 16 सीरीज है. एप्पल ने इस सीरीज के अंतर्गत 4 फोन लॉन्च किए थे, इनमे शामिल हैं iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. पिछले लगभग एक महीने से आईफोन 16 सीरीज की दुनिया भर के सभी स्मार्टफोन मार्किट में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. एप्पल अब अपने कुछ और नए प्रॉडक्ट्स को मार्किट में लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
लॉन्च होगा एप्पल का नया प्रॉडक्ट
खबर है कि आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद, इस महीने एप्पल iPad Mini 7 को लॉन्च (iPad Mini 7 Launch Update) कर सकता है. बता दें कि Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक, 28 अक्टूबर 2024 को iOS 18.1 की घोषणा के साथ इस नए आईपैड के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.
हालांकि, अभी तक एप्पल ने कोई सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक 1 नवंबर को Apple एक इवेंट आयोजित करेगा और उस इवेंट में वो इन प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है.
iPad Mini 7 में क्या है खास?
पिछले वर्ज़न की तरह ही iPad Mini 7 में 8.3-इंच का डिस्प्ले तथा उसकी ही तरह डिजाइन होने की संभावना है. इसके अलावा Apple (iPad Mini 7 Launch Update) स्क्रीन असेंबली को घुमाने की योजना भी बना सकता है जिससे स्क्रॉलिंग प्रदर्शन को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सके, ताकि यह ज्यादा स्मूथ तरीके से रिस्पॉन्स कर सके.
कितनी होगी इसकी कीमत?
मिली जानकारी के अनुसार इन सुधारों के बावजूद, iPad Mini 7 के शुरुआती दाम $499 रहने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इसमें 128GB स्टोरेज आपको मिल सकती है. वहीं अगर भारत (iPad Mini 7 Launch Update) में इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसका दाम करीब ₹45,900 होने की संभावना है. अब देखना ये होगा कि अपने इस नए आईपैड मिनी को एप्पल अक्टूबर के अंत में लॉन्च करेगा या फिर नवंबर की शुरुआत में.