Wednesday, January 22, 2025

iPhone 16 Great Deal: आईफोन 16 खरीदने का मिल रहा है मौका, मात्र इतने दाम में खरीद सकते हैं

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

iPhone 16 Great Deal: नई iPhone 16 Series को लेकर Apple लवर्स में काफी ज्यादा क्रेज इस समय देखने को मिल रहा है. अगर आप भी उनमे से हैं जो इन फेस्टिव सीजन एक नया iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आखिर आप कैसे इस लेटेस्ट आईफोन मॉडल को मात्र कम दाम में खरीद सकते हैं.
image 39

भारत में iPhone 16 का दाम

आईफोन 16 के 128GB वेरिएंट के दाम (iPhone 16 Great Deal) इस समय भारत में 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट का दाम 89,900 रुपये व 512GB वेरिएंट का दाम 1,09,900 रुपये है.

image 41

iPhone 16 की स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम सपोर्ट) वाला है और इस फोन में आपको 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस सपोर्ट 2000 निट्स तक के साथ मिलती है. 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर ए18 बायोनिक प्रोसेसर (iPhone 16 Great Deal) डायनामिक आइलैंड सपोर्ट और अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस हैंडसेट में आपको मिलने वाला है.

image 40

यदि बात करें कैमरा सेटअप की तो 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर आईफोन 16 में आपको मिलने वाला है और ये 2x इन सेंसर को जूम पोर्ट करता है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर (iPhone 16 Great Deal) को भी इस फोन के रियर में जगह मिली हुई है. सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है. आपको ये मॉडल 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ मिलने वाला है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights