न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
ऑस्ट्रेलिया को WTC और वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिन्स को हैदराबाद ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। हैदराबाद ने मारक्रम को पिछले सीजन कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा था हालाँकि हैदराबाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। वैसे मारक्रम हैदराबाद को
साउथ अफ्रीका लीग में दो ट्रॉफी जीता चुके है लेकिन इस बार हैदराबाद ने कमिंस पर अपना भरोसा जताया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सनराइजर्स हैदराबाद ने नए कप्तान की घोषणा की है। पिछले सीजन हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते थे और हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी
आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी रकम देकर खरीदा था। हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए 20.50 करोड़ रुपये चुकाए थे। पैट कमिंस बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आईपीएल का अब तक का उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते है। वंही निचले क्रम पर उतरकर वह तेज बैटिंग भी कर सकते हैं। कमिंस आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं।
IPL में ले चुके हैं इतने विकेट
पैट कमिंस ने आईपीएल में साल 2014 में पहली बार खेला था। आईपीएल में कमिंस ने कुल 42 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं और 379 रन बनाए हैं। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। उनके पास अनुभव है, जो हैदराबाद की टीम के काम आ सकता है।