Monday, December 23, 2024

IPL 2024: मुंबई को मुंबई में भी नहीं मिली जीत, हार का ज़िम्मेदार कौन?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शिखर

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

कल IPL में राजस्थान का मुकाबला मुंबई इंडियंस से था और मुंबई को मिली है 6 विकेट से एक और हार। इस बार मुकाबला घर पर था लेकिन नतीजा नहीं बदला भले ही इस टीम ने बहुत कुछ बदला हो। पहले मुकाबले में जीत की दहलीज़ पर पहुँचकर हार का स्वाद चखा था, दूसरे मुकाबले में सनराइज़र्स नें 277 रन बनाकर इनकी उम्मीदों का सूर्यास्त कर दिया और तीसरे मुकाबले में राजस्थान ने परास्त कर दिया।

रोहित-रोहित की गूंज से हार्दिक का हुआ स्वागत

मुकाबला मुंबई का हो तो मुकाबले की शुरुआत रोहित-रोहित की गूँज से ही होती है और कल तो मुकाबला मुंबई में ही था फिर तो आप अंदाजा लगा ही सकते है हालाँकि कल रोहित ने दर्शकों से अपील की कि ऐसा न करें। मुंबई किसी भी मैदान पर खेले हार्दिक पंड्या को क्राउड बू जरूर करता है। इस पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय भी रखी है और सबने हार्दिक का सपोर्ट किया है। फैंस इस बात से बेहद नाराज हैं की रोहित से मुंबई की कप्तानी छीन ली गई है वो भी तब जब रोहित ने मुंबई के लिए बतौर कप्तान 5 मुंबई को मुंबई में भी नहीं मिली जीत, हार का ज़िम्मेदार कौन? ट्रॉफी जिताई हो।

बोल्ट ने दिया 440 बोल्ट का झटका

सिक्का उछला तो गिरा मेहमानों के पक्ष में और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और संजू के इस फैसले को राजस्थान के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही 24 कैरेट खरा सोना बना दिया। एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट ने पावर प्ले में ही मैच के परिणाम को लिख दिया। कल जो काम इस खिलाडी ने मुंबई के खिलाफ किया वो काम ट्रेंट बोल्ट मुंबई के लिए भी कर चुके है और सच्चाई ये है की ये काम वो इंडिया के खिलाफ भी कर चुके है। एक तरफ बोल्ट 440 बोल्ट का झटका दे रहे थे दूसरी तरफ से नांद्रे बर्गर झटका दे रहे थे। बोल्ट ने कल 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके और मुंबई को जोर का झटका दिया।

हार्दिक ने ली हार की ज़िम्मेदारी

मुकाबले में राजस्थान पहले ओवर से आगे चल रही थी। पहले ओवर में ही मुंबई ने रोहित का विकेट गंवाया और उसके बाद ये सिलसिला 4 विकेट तक रुका नहीं। पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने अच्छी साझेदारी की, मुंबई धीरे-धीरे मुकाबले में वापसी कर रही थी तभी हार्दिक ने चहल की गेंद पर एक ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। हार्दिक ने इस बात को खुद माना की उस वक़्त जरुरत नहीं थी उस शॉट की और अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद मुंबई की स्थिति और अच्छी हो सकती थी। मुंबई इस मुकाबले में 125 रन ही बना पाई और राजस्थान ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights