न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में संघर्ष कर रही है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये कहा गया है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने इस सीजन टीम के प्रदर्शन के लिए हार्दिक को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि मुंबई ने इस सीजन टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया था। हालांकि, ये निर्णय टीम पर भारी पड़ा और आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली मुंबई पहली टीम बन गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि MI के प्रमुख खिलाड़ियों ने हाल ही में कोचिंग स्टॉफ इस बात की शिकायत की है कि ड्रेसिंग रूम में चर्चा की काफी कमी थी और इसका मुख्य कारण हार्दिक पांड्या का नेतृत्व है. इसके अलावा मुंबई के एक अधिकारी ने बताया है कि टीम पिछले 10 सालों से रोहित शर्मा की कप्तानी की आदि थी। वो अभी भी नए कप्तान के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है. कप्तानी में बदलाव के कारण ही कुछ समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जो खेल का हिस्सा है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ एक मैच के बाद मिले थे. इस बैठक में पुराने खिलाड़ियों में हिस्सा लेने वाले में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टॉफ के सामने टीम के खराब प्रदर्शन पर अपने विचार रखे. ये भी पता चला है कि बाद में कुछ सीनियर खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ ने आमने सामने बातचीत की।
बता दें कि इस सीजन अब तक मुंबई में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें मात्र 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं वो इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. तो वहीं हार्दिक का प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक रहा है, वो बल्ले और गेंद दोनों से ही फेल रहे हैं. इसके अलावा पांड्या का मैदान पर व्यवहार भी कुछ गलत रहा है, जहां पर उन्होंने एक मैच में बुमराह के साथ गलत व्यवहार किया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।