Monday, December 23, 2024

इस खिलाड़ी को लगा IPL के बीच एक बड़ा झटका! हुआ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

28 मार्च को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स लिस्ट जो जारी करी गयी थी उसमें से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर को बाहर कर दिया है। इसके बदले उन्होंने नए 4 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में शामिल करे हैं.

मेंस प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को साल 2024-25 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जारी करा है, 2 बड़े खिलाड़ियों को जिसके अंदर जगह नहीं मिली है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर जो की ओपनिंग बल्लेबाज हैं उनका नाम भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. और बात करें दूसरे नाम की तो मार्कस स्टोइनिस जो ऑलराउंडर खिलाड़ी है उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है. इन सबके अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा 19 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पिछली बार भी इस लिस्ट का हिस्सा रह चुके हैं.

(CA) ने 5 खिलाड़ियों को किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर के अलावा तेज गेंदबाज माइकल नेसर, ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस और स्पिनर एश्टन एगर के नाम भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की उस लिस्ट मौजूद हैं जिन में खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. लेकिन सबके लिए स्टोइनिस को बाहर किए जाने का जो फैसला है वो थोड़ा हैरान कर देने वाला है, क्यूंकि 17वें सीजन के IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से वो इस समय खेल रहे हैं। आपको बतादें की इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में स्टोइनिस अनफिट होने के कारण मैच खेल नहीं पाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी दावेदारी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी काफी ज्यादा पुख्ता मानी जा रही है।

ये 4 खिलाड़ी पहली बार बने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया ने जिन नए खिलाड़ी का नाम पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में मौजूद करा है, उनमे शामिल हैं तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट,नाथन एलिस, आरोन हार्डी और मेट शॉर्ट के नाम। अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बार कुल 23 खिलाड़ियों को शामिल करा है। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा इसमें पैट कमिंस और नाथन लियोन के नाम भी शामिल हैं.

 

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights